Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • वरुण धवन बोले – पिछली बार राज्यसभा के लिए वोट डाला था, BMC चुनाव लिस्ट में नाम नहीं

वरुण धवन बोले – पिछली बार राज्यसभा के लिए वोट डाला था, BMC चुनाव लिस्ट में नाम नहीं

मुंबई: मुंबई में बीएमसी की 227 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. बीएमसी के अलावा महाराष्ट्र की 9 दूसरी महानगरपालिकाओं और 11 जिला परिषदों के लिए भी मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 7:30 बजे से शुरू हो गई है. कई हस्तियों ने वोट डाले. इस बीच जब बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन वोट डालने पहुंचे तो […]

varun dhawan, rajya sabha election, Maharashtra, bmc election, BMC Election 2017, anushka sharma, Rekha, tina ambani Civic bodies Election, Brihanmumbai Municipal Corporation, Shiv Sena, BMC Election LIVE, Maharashtra news
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2017 09:49:49 IST
मुंबई: मुंबई में बीएमसी की 227 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. बीएमसी के अलावा महाराष्ट्र की 9 दूसरी महानगरपालिकाओं और 11 जिला परिषदों के लिए भी मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 7:30 बजे से शुरू हो गई है. कई हस्तियों ने वोट डाले. इस बीच जब बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन वोट डालने पहुंचे तो उनके साथ एक अजीब घटना हुई. 
 
दरअसल, वरुण धवन जब वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचे तो उनका नाम ही वोटर लिस्ट में नहीं मिला. उन्होंने अपना नाम काफी ढूंढ़ा इसके बावजूद भी उनका नाम नहीं मिला. 
 
 
एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले बार उनका नाम राज्यसभा के चुनावों के समय लिस्ट में था और इसके लिए राज्यसभा के लिए उन्होंने वोट भी किया था.  लेकिन इस बार लिस्ट में उनका नाम नहीं है. हालांकि बाद में उन्होंने अपने ट्वीटर पेज पर माफी मांगते हुए कहा है कि उनका मतलब लोकसभा से था. 

 
उन्होंने कहा कि वो अपसेट हैं क्योंकि उन्हें वोटर लिस्‍ट में अपना नाम नहीं मिला. उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह बेहद अजीब है क्‍योंकि मैंने पिछले साल वोट किया था. हालांकि उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील भी की.
 
 
वहीं एक्ट्रेस अनुष्का ने वोट डालने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा है कि उन्होंने अपने दिन की शुरूआत वोट डालने के साथ की है.  उन्होंने आगे लिखा कि हमारे देश और इसके विकास के लिए वोट डालना हमारा कर्तव्य है. इसलिए आप भी बाहर जाएं और वोट करें.
 
अनुष्का के अलावा कई हस्तियों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ ही लोगों से वोट डालने की अपील भी की.  बता दें कि मुंबई में बीएमसी की 227 सीटों पर 2275 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान की प्रक्रिया शाम 5:30 बजे तक चलेगी. इन चुनावों का नतीजा 23 फरवरी को आएगा.
 

Tags