Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. जिया की मां राबिया खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी है. इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की याचिका को ख़ारिज कर दिया था.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2017 07:59:43 IST
नई दिल्ली : अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. जिया की मां राबिया खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी है. इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की याचिका को ख़ारिज कर दिया था. 
 
 
पिछले साल जिया की मां राबिया खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मामले में एसआईटी गठित करने की मांग की थी. बता दें कि 3 जून, 2013 को बॉलीवुड अभिनेत्री जिया को उनके घर में पंखे से लटके हुए पाया गया. मुम्बई पुलिस द्वारा खुदखुशी का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन जिया की मां राबिया खान ने जिया के नज़दीकी मित्र सूरज पंचोली पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.
 
बाद में राबिया ने सूरज पर जिया की हत्या का इल्ज़ाम लगाया. सूरज को आईपीसी की धारा-306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत गिरफ़्तार भी किया गया था, लेकिन 21 दिन बाद उसे कोर्ट से ज़मानत मिल गई थी. बता दें कि जिया का असली नाम नफीसा खान था. जिया की मां राबिया भी एक अभिनेत्री रही हैं. अमिताभ बच्चन के साथ ‘निःशब्द’, आमिर खान के साथ ‘गजनी’ जैसी फिल्में कर जिया चर्चा में आई थी. 

Tags