Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कमल हासन ने ‘महाभारत-द्रौपदी’ पर की विवादित टिप्पणी, मचा बवाल…

कमल हासन ने ‘महाभारत-द्रौपदी’ पर की विवादित टिप्पणी, मचा बवाल…

फिल्म अभिनेता कमल हासन एक बार फिर विवाद में घिर गए हैं. दरअसल, इस बार उन पर हिंदू धार्मिक ग्रंथ 'महाभारत' के अपमान का आरोप लगाया गया है. यह आरोप दक्षिण भारत के एक हिंदू संगठन हिंदू मक्कल काटची ने कमल हासन पर लगाया है.

Kamal Haasan, PIL, PIL against Kamal Haasan, Mahabharat, Hindu epic Mahabharat, Chennai, Entertainment news
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2017 04:25:01 IST
नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता कमल हासन एक बार फिर विवाद में घिर गए हैं. दरअसल, इस बार उन पर हिंदू धार्मिक ग्रंथ ‘महाभारत’ के अपमान का आरोप लगाया गया है. यह आरोप दक्षिण भारत के एक हिंदू संगठन हिंदू मक्कल काटची ने कमल हासन पर लगाया है.
 
 
खबर के अनसार कमल हासन के खिलाफ इस हिंदू संगठन की ओर से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एक जनहित याचिका दायर की है. इस याचिका में कहा गया है कि हासन ने एक क्षेत्रीय चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि देश आज भी ऐसी धार्मिक पुस्तक पढ़ता है, जिसमें एक महिला (द्रौपदी) को जुए के लिए इस्तेमाल किया गया. 
 
 
शिकायत में आरोप लगाते हुए आगे यह भी कहा गया है कि अभिनेता की तरफ से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इस मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. इतना ही नहीं इसमें संगठन की ओर से सवाल करते हुए यह भी पूछा कि क्या हासन ऐसी ही टिप्पणियां बाइबल या कुरान को लेकर कर सकते हैं?
 
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब एक्टर कमल हासन विवादों में घिरे हैं. इससे पहले हासन जलीकट्टू से लेकर द्रविड़ राजनीति पर की गई टिप्पणियों को लेकर विवादों में फंस चुके हैं.

Tags