Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनू निगम पर भड़के एजाज खान, कहा- गणपति पूजा के समय 10 दिन के लिए बंद होती है मुंबई

सोनू निगम पर भड़के एजाज खान, कहा- गणपति पूजा के समय 10 दिन के लिए बंद होती है मुंबई

मस्जिदों में लाउडस्पीकर से होने वाली अजान के चलते नींद में खलल पड़ने का बयान देने वाले गायक सोनू निगम पर अभिनेता एजाज खान ने काफी गुस्सा निकाला. एजाज खान ने कहा कि सोनू निगम के घर के पास मस्जिद नहीं है तो फिर अजान से उनकी नींद कैसे खराब होती है.

sonu nigam, bollywood singer, Muslim, Azaan, Ahmed Patel, Ejaz khan, Islam in India, Bollywood News, entertainment news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2017 13:04:19 IST
मुंबई: मस्जिदों में लाउडस्पीकर से होने वाली अजान के चलते नींद में खलल पड़ने का बयान देने वाले गायक सोनू निगम पर अभिनेता एजाज खान ने काफी गुस्सा निकाला. एजाज खान ने कहा कि सोनू निगम के घर के पास मस्जिद नहीं है तो फिर अजान से उनकी नींद कैसे खराब होती है. सोनू गायक हैं इसलिए उन्हें सुबह उठकर रियाज करना चाहिए. वो बड़ा सिंगर है लेकिन आज वो मेरी नजर में जीरो है. 
 
‘सुबह 5 बजे उठकर रियाज करें’
एजाज ने आगे कहा कि सोनू निगम से ऐसी बातों की उम्मीद नहीं थी. सिर्फ मुस्लिम नहीं सभी धर्मों के आयोजनों से दूसरे लोगों को परेशानी होती है. सोनू को ये समझना चाहिए जल्दी सोना और जल्दी उठना सेहत के लिए अच्छा होता है. एजाज ने कहा कि जो मेरे धर्म के खिलाफ बोलेगा उसकी मैं रिस्पेक्ट नहीं कर सकता. अरिजित सिंह सुबह 5 बजे उठता है और रियाज कर रहा है इसलिए सारे एक्टर्स के लिए वो गाने गा रहा है. 
 
 
‘बर्दाश्त कर रहे हैं मुस्लिम’
सोनू निगम के गुंडागर्दी वाले ट्वीट पर एजाज ने कहा कि ये मुस्लिमों की गुंडागर्दी नहीं है. मुस्लिमों ने तो कुछ किया ही नहीं है वो केवल बर्दाश्त कर रहे हैं. सेक्युलर देश में सिर्फ मुस्लिमों को ही टारगेट किया जा रहा है. यहां मुंबई में गणपति पूजा के समय दस दिन के लिए मुंबई बंद हो जाती है. तो हम सब एक है.
 
 
समर्थन में आए कांग्रेस नेता
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल सोनू निगम के समर्थन में सामने आए हैं. अहमद पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अजान नमाज का अहम हिस्सा है. आधुनिक तकनीक वाले आज के दौर में लाउडस्पीकर्स नहीं. माना जा रहा है कि पटेल भी लाउडस्पीकर से अजान के समर्थन में नहीं हैं. 
 
वहीं अहमद पटेल वाले ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए सोनू निगम ने लिखा कि समझधार लोग किसी मुद्दे की ऐसी ही व्याख्या करते हैं.  मैं आपकी इज्जत करता हूं अहमद पटेल जी. मामला अजान या आरती का नहीं बल्कि लाउडस्पीकर का है. 
 
 
क्या लिखा था सोनू निगम ने ?
सोनू निगम के ट्वीट ने सोमवार की सुबह सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया. सोनू निगम ने एक के बाद एक ट्ववीट कर इस्लाम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि  मैं मुस्लिम नहीं हूं और अजान की आवाज से मेरी सुबह जल्दी नींद खुल जाती है. भारत में ऐसी जबरदस्ती वाली धार्मिकता कब बंद होगी. उन्होंने आगे ये भी कहा कि जिस समय मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, जब बिजली नहीं थी. इसके बावजूद क्या वजह है कि एडिसन के आविष्कार के बाद भी ये शोर क्यों सुनना पड़ रहा है.
 
सोनू निगम ने ये भी कहा कि मैं किसी मंदिर या गुरुद्वारे पर विश्वास नहीं करता कि बिजली के इस्तेमाल से लोगों को सुबह जगा देते हैं जो उस धर्म को फॉलो नहीं करते. तो क्यों..? ईमानदार? सच?  इसके बाद निगम ने कहा कि गुंडागर्दी है बस. सोनू के इन ट्वीट्स के बाद से सोशल मीडिया पर नई बहस शुरु हो गई है. ट्वीटर पर सोनू निमग ट्रेंड भी करने लगे हैं.

Tags