Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनू निगम के खिलाफ फतवा जारी, मौलवी ने कहा- सिर गंजा कराने वाले को मिलेंगे 10 लाख रुपए

सोनू निगम के खिलाफ फतवा जारी, मौलवी ने कहा- सिर गंजा कराने वाले को मिलेंगे 10 लाख रुपए

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, सोनू निगम के खिलाफ पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट सैयद शा कादिरी ने फतवा जारी किया है.

Sonu Nigam, sonu nigam shave his head, sonu nigam azaan tweets, azaan raw,  bollywood singer, muslim, Azaan, Islam in India, tweets, Bollywood News, entertainment news, India News, सोनू निगम
inkhbar News
  • Last Updated: April 19, 2017 07:39:38 IST
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, सोनू निगम के खिलाफ पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट सैयद शा कादिरी ने फतवा जारी किया है. 
 
फतवे में कादिरी ने ऐलान किया है कि जो कोई भी सोनू निगम को गंजा करेगा और पुराने जूते की माला पहनाएगा उसे 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. फतवा जारी करते हुए कादिरी ने कहा कि सिंगर सोनू निगम ने धर्मनिरपेक्ष भारतीय संविधान का अपमान किया है, जिस कारण उन्हें देश के बाहर निकाल देना चाहिए.
 
बता दें कि सोनू निगम ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि मैं मुस्लिम नहीं हूं और अजान की आवाज से मेरी सुबह जल्दी नींद खुल जाती है. भारत में ऐसी जबरदस्ती वाली धार्मिकता कब बंद होगी. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे आगे ये भी कहा कि जिस समय मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, जब बिजली नहीं थी. इसके बावजूद क्या वजह है कि एडिसन के आविष्कार के बाद भी ये शोर क्यों सुनना पड़ रहा है.
 
सोनू निगम ने ये भी कहा कि मैं किसी मंदिर या गुरुद्वारे पर विश्वास नहीं करता कि बिजली के इस्तेमाल से लोगों को सुबह जगा देते हैं जो उस धर्म को फॉलो नहीं करते. तो क्यों..? ईमानदार? सच?  इसके बाद निगम ने कहा कि गुंडागर्दी है बस. सोनू के इन ट्वीट्स के बाद से सोशल मीडिया पर नई बहस शुरु हो गई है. ट्वीटर पर सोनू निमग ट्रेंड भी करने लगे हैं.
 
वहीं सोनू के इस ट्वीट्स का कुछ लोग सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ उनके विरोध में खड़े हो गए हैं. आपको बता दें कि मस्जिदों में सुबह ऊंची आवाज में अजान होती है और इसके लिए लाउड स्पीकर भी लगाए जाते हैं.

Tags