Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मिस्टर इंडिया के फेमस सॉन्ग ‘हवा हवाई’ पर श्रीदेवी बनकर थिरकतीं नजर आएंगी विद्या बालन

मिस्टर इंडिया के फेमस सॉन्ग ‘हवा हवाई’ पर श्रीदेवी बनकर थिरकतीं नजर आएंगी विद्या बालन

कभी अपने जमाने में जवां दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी के 'हवा-हवाई' गाने को कौन भूल सकता है? श्रीदेवी का जब भी ये गाना कहीं सुनाई देता है, लोग हवा-हवाई पर थिरकने लगते हैं. मगर इस बार इसी गाने पर श्रीदेवी के बदले एक ऐसी एक्ट्रेस थिरकने वाली है, जो अपनी अदाकारी से दिलों को जीत लेती है.

Vidya balan, Sridevi, Mr India, tumhari sulu, hawa hawai, vidya balan hawa hawai, hawa hawai sridevi, tanishk bagchi, Entertainment News, India News,
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2017 13:28:21 IST

मुंबई: कभी अपने जमाने में जवां दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी के ‘हवा हवाई’ गाने को कौन भूल सकता है? श्रीदेवी का जब भी ये गाना कहीं सुनाई देता है, लोग ‘हवा-हवाई’ पर थिरकने लगते हैं. मगर इस बार इसी गाने पर श्रीदेवी के बदले एक ऐसी एक्ट्रेस थिरकने वाली है, जो अपनी अदाकारी से दिलों को जीत लेती है.

जी हां, बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस विद्या बालन श्रीदेवी की के सदाबहार गाने हवा हवाई पर थिरकतीं नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि अनिल कपूर और श्रीदेवी की साल 1987 में आई ब्लॉकबस्टर  फ़िल्म ‘मिस्टर इंडिया’ का मशहूर गाना ‘हवा हवाई’ पर विद्या अपनी आने वाली फ़िल्म ‘तुम्हारी सुलू’ में थिरकती नजर आएंगी. 
 
बता दें कि विद्या बालन अपनी आने वाली फिल्म तुम्हारी सुलू की शूटिंग में व्यस्त हैं. और इस फिल्म में इस गाने को लिया गया है जिसमें पूरी तरह से विद्या श्रीदेवी को कॉपी करती दिखेंगी. बता दें कि टी-सीरिज और एलीपिस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित तुम्हारी सुलू को तनिष्क बागची दोबारा बना रहे हैं. 
 
गौरतलब है कि तुम्हारी सुलू’ दुनियाभर में 1 दिसंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा बताया जा रहा है कि गाने में नेहा धूपिया भी थिरकती नजर आएंगी. 
 
देखें ये वीडियो: 

Tags