Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • एकता कपूर की वेब सीरीज ‘रागिनी एमएमएस 2.2’ में रिया सेन को मिली सनी लियोनी की जगह

एकता कपूर की वेब सीरीज ‘रागिनी एमएमएस 2.2’ में रिया सेन को मिली सनी लियोनी की जगह

एकता कपूर की फिल्म रागिनी एमएमएस-2 ने अभिनेत्री सनी लियोनी के करियर को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया. ये फिल्म उनकी अबतक की सबसे बड़ी हिट फिल्म भी है. एकता कपूर अब जल्द ही इस फिल्म की बेव सीरीज लाने जा रही हैं जिसका नाम है 'रागिनी एमएमएस 2.2' लेकिन सनी लियोनी के फैंस के लिए बुरी खबर है क्योंकि इस सीरीज में सनी लियोनी का रोल रिया सेन को दिया गया है. रिया सेन इस वेब सीरीज में लीड रोल में नजर आएंगी.

Ragini MMS 2.2, Sunny Leone, Ekta Kapoor, Riya Sen, Alt Balaji, Online content, Censor board
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2017 14:47:28 IST
 
नई दिल्ली: एकता कपूर की फिल्म रागिनी एमएमएस-2 ने अभिनेत्री सनी लियोनी के करियर को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया. ये फिल्म उनकी अबतक की सबसे बड़ी हिट फिल्म भी है. एकता कपूर अब जल्द ही इस फिल्म की बेव सीरीज लाने जा रही हैं जिसका नाम है ‘रागिनी एमएमएस 2.2’ लेकिन सनी लियोनी के फैंस के लिए बुरी खबर है क्योंकि इस सीरीज में सनी लियोनी का रोल रिया सेन को दिया गया है. रिया सेन इस वेब सीरीज में लीड रोल में नजर आएंगी. 
Inkhabar
 
जानकारी के मुताबिक रिया सेन ने अपनी पहली बेव सीरीज के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है जिसमें वो एक शादीशुदा महिला के रोल में नजर आएंगीं.
 
Inkhabar
गौरतलब है कि एकता कपूर को कराले तू भी मोहब्बत, देव डीडी, ब्वॉयगिरी, बेवफा से वफा जैसे शो से जबरदस्त रिसपॉस मिला है. यही वजह है कि एकता ने अपने डिजिटल प्लेटफॉम से 42 नई वेब सीरीज लॉन्च करने का मन बनाया है जिनमें से रागिनी एमएमएस 2.2 भी एक है. 
 
 
 

Tags