नई दिल्ली: एकता कपूर की फिल्म रागिनी एमएमएस-2 ने अभिनेत्री सनी लियोनी के करियर को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया. ये फिल्म उनकी अबतक की सबसे बड़ी हिट फिल्म भी है. एकता कपूर अब जल्द ही इस फिल्म की बेव सीरीज लाने जा रही हैं जिसका नाम है ‘रागिनी एमएमएस 2.2’ लेकिन सनी लियोनी के फैंस के लिए बुरी खबर है क्योंकि इस सीरीज में सनी लियोनी का रोल रिया सेन को दिया गया है. रिया सेन इस वेब सीरीज में लीड रोल में नजर आएंगी.
जानकारी के मुताबिक रिया सेन ने अपनी पहली बेव सीरीज के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है जिसमें वो एक शादीशुदा महिला के रोल में नजर आएंगीं.
गौरतलब है कि एकता कपूर को कराले तू भी मोहब्बत, देव डीडी, ब्वॉयगिरी, बेवफा से वफा जैसे शो से जबरदस्त रिसपॉस मिला है. यही वजह है कि एकता ने अपने डिजिटल प्लेटफॉम से 42 नई वेब सीरीज लॉन्च करने का मन बनाया है जिनमें से रागिनी एमएमएस 2.2 भी एक है.