Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणबीर ने खुद किया कंफर्म, ‘हां मैंने ही दिया है शाहरुख की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का टाइटल

रणबीर ने खुद किया कंफर्म, ‘हां मैंने ही दिया है शाहरुख की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का टाइटल

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'जब हैरी मैट सेजल' का पोस्टर आज रिलीज हो गया है. एक तरफ जहां शाहरुख और अनुष्का की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है वहीं दूसरी ओर फिल्म के टाइटल को लेकर चर्चा बनी है.

Ranbir kapoor,  Jab Harry Met Sejal, Shah Rukh Khan, Imtiyaz Ali movie, Imtiyaz Ali,  Shah rukh and anushka movie, entertainment news, Entertainment news in Hindi, Bollywood News, Bollywood News In Hindi, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2017 09:36:20 IST
मुंबई: शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म ‘जब हैरी मैट सेजल’ का पोस्टर आज रिलीज हो गया है. एक तरफ जहां शाहरुख और अनुष्का की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है वहीं दूसरी ओर फिल्म के टाइटल को लेकर चर्चा बनी है.
 
दरअसल खबरें आ रही थीं कि शाहरुख की इस फिल्म का टाइटल रणबीर कपूर ने सजेस्ट किया है तो हम आपको बता दें कि यह बात बिल्कुल सच है. हाल ही जग्गा जाजूस के गाने ‘गलती से मिस्टेक’ की लॉन्चिग पर खुद रणबीर कपूर ने यह बात खुद कंफर्म की है. रणबीर ने कहा, ‘यह बात सच है कि मैंने ही शाहरुख सर को फिल्म का टाइटल सजेस्ट किया था. मैं इसलिए दुखी नहीं हूं कि शाहरुख खान मुझे 5000 रुपये नहीं दे रहे, बल्कि मैं इसलिए दुखी हूं क्‍योंकि मुझे इस पुरस्‍कार के बारे में पता ही नहीं था.
 
उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख खान, मैं आपके बंगले पर 5000 रुपये लेने आ रहा हूं. कैश ही दीजिएगा, प्‍लीज. रणबीर ने बताया कि मैं महबूब स्‍टूडियो में शूटिंग कर रहा था और वहीं पर अनुष्‍का, शाहरुख और इम्तियाज अपनी नई फिल्‍म के टाइटल पर बात कर रहे थे. तब मैंने यह टाइटल उन्हें सुझाया. उस समय सब मुझपर हंसे थे और इसे बकवास कहा था और अब पोस्‍टर सामने आ गया है और इस तरह मैं इस फिल्‍म का एक छोटा सा हिस्‍सा बनकर काफी खुश हूं.’
 
बता दें कि शाहरुख ने फिल्म का पोस्टर रिलीज करने से पहले अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा था कि  रणबीर ने दावा किया है कि उन्होंने ही जब हैरी मैट… का टाइटल रणबीर ने कभी नहीं दिया है इसलिए उन्हें 5000 रुपए का ईनाम नहीं दिया जाएगा. अब यह शाहरुख ने मजाक में कहा है या फिर सीरियल कहा है ये तो वही जाने.
 
बता दें कि शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा कि इस फिल्म को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थीं. फिल्म का नाम तय नहीं हो पा रहा था, पहले खबरें आईं कि शाहरुख खान की आने वाली फिल्म का नाम ‘द रिंग’ है तो बाद में खबरें थी कि उनकी इस फिल्म का नाम ‘रहनुमा’ है. अब यह फाइनल हो गया है कि फिल्म का नाम ‘जब हैरी मेट सेजल’ है.
 
वहीं इस जोड़ी की बात करें तो अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान की मूवी ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अब देखना यह है कि दोनों की जोड़ी एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर कैसा धमाल मचा पाता है.

Tags