Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • PHOTO: दूल्हे की भेष में आखिर क्यों कह रहे हैं अक्षय कुमार No TOILET, No Bride

PHOTO: दूल्हे की भेष में आखिर क्यों कह रहे हैं अक्षय कुमार No TOILET, No Bride

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इन दिनों अक्षय अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में जोरों से लगे हुए हैं.

Akshay Kumar, Toilet Ek Prem Katha, toilet ek prem katha trailer, akshay kumar on swachch bharat abhiyan, Swachch Bharat Abhiyan, akshay kumar movie, toilet ek prem katha release date, Bollywood News In Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2017 05:25:21 IST
मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इन दिनों अक्षय अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में जोरों से लगे हुए हैं. 
 
‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का ट्रेलर 11 जून यानि कल रिलीज होने वाला है. इससे पहले अक्षय कुमार हर रोज फिल्म के नए-नए पोस्टर जारी कर रहे है. आज अक्षय ने फिल्म का एक ओर पोस्टर रिलीज किया है. 
अक्षय ने जो नया पोस्टर रिलीज किया है इसमें वो एक दूल्हे की पोशाक पहने नजर आ रहे हैं. पोस्टर में अक्षय कुमार दूल्हे की भेष में बारातियों के साथ बैंड बाजे पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. 
 
 
इस पोस्टर को अक्षय ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. अक्षय ने इसे शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है No TOILET, No Bride… अक्षय ऐसा क्यों कह रहे हैं इस बात का पता तो कल ही चलेगा जब फिल्म का ट्रेलर सामने आएगा.
 
इससे पहले अक्षय ने शुक्रवार को जो पोस्टर रिलीज किया था उस पोस्टर में अक्षय एक हाथ में लोटा और दूसरे में लालटेन पकड़े दिख रहे हैं. इसे शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा था कि ‘एक टॉयलेट की क्रांति, बस दो दिनों में शुरू हो रही है.’
 
बात दें कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा पहले 2 जून को आने वाली थी लेकिन किसी कारण से अब 11 अगस्त को फिल्म रिलीज होगी. यह फिल्म श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट है और नीरज पांडेय व अक्षय कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में नजर आएंगी.

Tags