Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • संजय दत्त की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचा दिया धमाल, शेयर की फोटो

संजय दत्त की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचा दिया धमाल, शेयर की फोटो

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने सोशल मीडिया पर धमला मचा दिया है. त्रिशाला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अंकाउंट से एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में त्रिशाला ने अपने पिता संजय दत्त की तस्वीर शेयर की है.

Sanjay Dutt, Bollywood News, Instagram, Sanjay Dutt daughter Trishala Dutt
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2017 15:24:11 IST
मुंबई: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने सोशल मीडिया पर धमला मचा दिया है. त्रिशाला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अंकाउंट से एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में त्रिशाला ने अपने पिता संजय दत्त की तस्वीर शेयर की है.
 
इस फोटो में संजय सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि त्रिशाला ने फोटो तब ली, जब वे अपने पिता से वीडियो कॉलिंग के ज़रिये बात कर रही थी. इस दौरान संजय दत्त सिगरेट पी रहे थे.
 
 

the look I get when asked if I’m seeing anybody all in good humor tho! he’s only kidding. I Love you papa dukes! @dutt1 you always make me laugh and smile #fatheranddaughter #facetimechronicles #papadukes #andImBillythekid #hiiiiii

A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on

 

बता दें कि हाल ही में आपने त्रिशाला की फैट टू फिट तस्वीर देखी थी, इसमें त्रिशाला पूरी तरह से बदली हुई दिखाई दे रही थीं. यह तस्वीर उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. 

 
बता दें कि त्रिशाला अपने पिता संजय दत्त के बेहद करीब है. लेकिन उनके इतने ग्लैमरस लुक के बावजूद संजय दत्त ने उन्हें कभी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री नहीं करने दी. दरअसल, संजय दत्त अपनी बेटी त्रिशला से बहुत प्यार करते हैं. वो नहीं चाहते कि उनकी बेटी ग्लैमर की इस दुनिया में रहकर अपनों से दूर हो जाए जैसे कि वे अपने माता-पिता से हो गए थे. इसीलिए सारी खूबियों के बावजूद वो त्रिशला को फिल्मों ने नहीं आने देना चाहते.
 

Tags