Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिलीप कुमार की पोती का यह सिजलिंग VIDEO देखकर आंखे रह जाएंगी फटी की फटी

दिलीप कुमार की पोती का यह सिजलिंग VIDEO देखकर आंखे रह जाएंगी फटी की फटी

बॉलीवुड में 'ट्रेजडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार की पोती सायशा सहगल पिछले दिनों अजय देवगन की फिल्म शिवाय में डेब्यू करने के बाद काफी सुर्खियों में रही हैं. सायशा सहगल एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार वो अपने एक वीडियो को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं.

dilip kumar, saira banu, sayyeshaa seigal, shape of you, Sayyeshaa, sayyeshaa films, sayyeshaa sehgal video, sayyeshaa sehgal Dance video, Bollywood, Bollywood News in hindi, Entertainment News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2017 08:49:42 IST
मुंबई: बॉलीवुड में ‘ट्रेजडी किंग’ के नाम से मशहूर दिलीप कुमार की पोती सायशा सहगल पिछले दिनों अजय देवगन की फिल्म शिवाय में डेब्यू करने के बाद काफी सुर्खियों में रही हैं. सायशा सहगल एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार वो अपने एक वीडियो को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं.
 
दरअसल, दिलीप कुमार की पोती सायशा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेय़र किया है. इस वीडियो में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
 
वीडियो में क्रॉप- टॉप और ट्राउजर पहने एड शीरीन के फेमस सॉन्ग शेप ऑफ यू पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाती हुई नज़र आ रही हैं. इस गाने पर डांस करते हुए सायशा बेहद हॉट नजर आ रही हैं. 
 
यह वीडियो एक मिनट का है, जिसे सायशा ने अपने ट्वीटर पेज पर शेयर किया है. दिलीप कुमार की पोती का यह वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर काफी वाय़रल हो रहा है.
 

वीडिया में सायशा और उनके डांस मूव को बेहद पसंद कर रहे हैं. सायेशा दिलीप कुमार और सायरा बानो की भांजी की बेटी हैं. बता दें कि सायशा ने साल 2015 में अखिल नाम की फिल्म से इस इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद उन्ह अजय देवगन की फिल्म शिवाय से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला. 
 
सायशा जल्द ही तमिल की एक रोमांटिक फिल्म में नज़र आने वाली हैं. साउथ की फ़िल्मों में सायेशा काफ़ी लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं.

Tags