Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अजय देवगन के बाद अब इमरान हाशमी का ‘बादशाहो’ लुक हुआ रिवील

अजय देवगन के बाद अब इमरान हाशमी का ‘बादशाहो’ लुक हुआ रिवील

अजय देवगन की फिल्म 'बादशाहो' जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. एक के बाद एक उनकी इस फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए जा रहे हैं. फिल्म से अजय देवगन के लुक के बाद अब एक और नया पोस्टर रिलीज किया गया है.

Ajay devgan, baadshaho emraan hashmi, Film Baadshaho, Baadshaho first poster, Imran hashmi, emraan hashmi first look, iliana dcruz, Bollywood News, Latest bollywood News in hindi, hindi news, Ajay devgan baadshaho
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2017 05:18:48 IST
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म ‘बादशाहो’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. एक के बाद एक उनकी इस फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए जा रहे हैं. फिल्म से अजय देवगन के लुक के बाद अब एक और नया पोस्टर रिलीज किया गया है.
 
इस नए पोस्टर में इमरान हाशमी का धमाकेदार लुक सामने आया है. इस पोस्टर में इमरान हाशमी राजस्थानी अंदाज में सिर पर पगड़ी बांधे नजर आ रहे हैं. लेकिन इस दौरान उनके हाथ में एक गन भी है जिसमें फूंक मारते हुए इमरान काफी दबंग नजर आ रहे हैं.
 
इससे पहले मंगलवार को ‘बादशाहो’ से अजय देवगन का लुक सामने आया था. इस पोस्टर में अजय देवगन  ब्लैक कपड़े पहने हुए हैं और चेहरे को काले कपड़ से आधा कवर किया हुआ है. इसके अलावा पोस्टर में अजय देवगन दोनों हाथों में गन पकड़े हुए हैं.
 
इतना ही नहीं सोमवार को फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया था. उनकी इस पोस्टर पर लिखा हुआ था ‘एक ट्रक में 6 लोग सवार और 96 घंटों का खतरनाक सफर’ . 
 
बॉलीवुड निर्देशक मिलन लुथरिया की इस फिल्म में लीड रोल में अजय देवगन, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, इलियाना डिक्रूज और विद्युत जामवाल जैसे स्टार हैं. ‘बादशाहो’ की कहानी साल 1975 के दौरान लगी इमरजेंसी पर आधारित है. मल्टीस्टारर इस फिल्म के पहले पोस्टर में फिल्म के किसी ऐक्टर का चेहरा नहीं बल्कि एक बदहाल ट्रक को दिखाया गया था.

Tags