Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दुनिया के टॉप 5 कमाऊ फिल्मों के क्लब में आमिर की ‘दंगल’, ‘बाहुबली 2’ भी रेस में

दुनिया के टॉप 5 कमाऊ फिल्मों के क्लब में आमिर की ‘दंगल’, ‘बाहुबली 2’ भी रेस में

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' न सिर्फ ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अपना पताका लहरा दिया है. वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में इस भारतीय फिल्म ने रिकॉर्ड का एक ऐसा किला बना दिया है, जिसे छू पाना किसी भी भारतीय फिल्म के लिए आसान नहीं होगा. 'बाहुबली 2' और 'दंगल' में कमाई को लेकर खूब घमासान हो रहा है, लेकिन अब 'दंगल' ने 'बाहुबली 2' को काफी पीछे छोड़ दिया है

Aamir khan, Dangal, Baahubali 2, Dangal in non english movie club, Forbes, Dangal crores 300 million dollar mark, Dangal 2000 crore club, Dangal box office, Baahubali, Baahubli 2 Collection, PM Modi, Xi Jinping, China, Entertainment News, Bollywood News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2017 15:21:38 IST
नई दिल्ली : आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ न सिर्फ ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अपना पताका लहरा दिया है. वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में इस भारतीय फिल्म ने रिकॉर्ड का एक ऐसा किला बना दिया है, जिसे छू पाना किसी भी भारतीय फिल्म के लिए आसान नहीं होगा. ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ में कमाई को लेकर खूब घमासान हो रहा है, लेकिन अब ‘दंगल’ ने ‘बाहुबली 2’ को काफी पीछे छोड़ दिया है. 
 
हाल ही में जारी की गई फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान की ‘दंगल’ अब तक वर्ल्ड वाइड 301 मिलयन डॉलर यानी कि 1933 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इस लिहाज से ‘दंगल’ दुनिया भर में पांचवी सबसे बड़ी गैर अंग्रेजी फिल्म बन गई है. हैरान करने वाली बात ये है कि कमाई का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है क्योंकि ‘दंगल’ चीन में भी अभी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 
 
 
बता दें कि ‘दंगल’ के आगे कमाई करने वाली फिल्मों में चीन की ‘द मर्मेड’, फ्रांस की ‘द इनचटएबल्स’, चीन की ‘मोंस्टर हंट’, जापान की ‘योर नेम’ ही है. इस तरह से ‘दंगल’ के नाम ये खास रिकॉर्ड बन गया है. हालांकि, ‘दंगल’ से पहले ‘बाहुबली 2’ 1500 करोड़ कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. मगर अब ‘दंगल’ ने उसे काफी पीछे छोड़ ये नया खिताब अपने नाम कर लिया है. 
 
गौरतलब है कि फिल्म ‘दंगल’ भारत में 23 दिंसबर, 2016 रिलीज हुई थी, वहीं ये फिल्म चीन में इसी साल 5 मई को रिलीज हुई थी. खास बात ये है कि दंगल चीन में 9000 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज हुई थी, मगर हैरान करने वाली बात ये है कि एक महीना हो जाने के बाद भी ‘दंगल’ का चीन में जलवा बरकरार है. उम्मीद जताई जा रही है कि जिस तरह से चीन में ‘दंगल’ को रिस्पॉन्स मिल रही, ये दुनिया की चौथी गैर-अंग्रेजी फिल्म भी बन जाएगी. 
 
 
हालांकि, ये बात भी सही है कि ‘बाहुबली 2’ भी सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हालांकि, कमाई का फासला दोनों में काफी ज्यादा है. इसे देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि दंगल के कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ना शायद ‘बाहुबली 2’ के लिए भी आसान नहीं होगा. 
 
बता दें कि हाल ही में चीन के राष्ट्रपति ने भी फिल्म दंगल की प्रशंसा की थी. उन्होंने पीएम मोदी को बताया था कि उन्होंने आमिर की फिल्म दंगल देखी और उन्हें पसंद भी आई थी. बताया जा रहा है कि दंगल अब हांगकांग में भी रिलीज होगी. 
 

Tags