Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • PHOTO: जग्गा जासूस के मैजिकल वर्ल्ड में पहुंचे कैटरीना और रणबीर, फिल्म का नया मोशन पोस्टर रिलीज

PHOTO: जग्गा जासूस के मैजिकल वर्ल्ड में पहुंचे कैटरीना और रणबीर, फिल्म का नया मोशन पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इन दिनों दोनों फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है. इस बीच फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है.

Katrina Kaif, ranbir kapoor, Jagga Jasoos, jagga jasoos new poster, jagga jasoos songs, jagga jasoos release date, jagga jasoos trailer, Bollywood News, entertainment news, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2017 04:34:19 IST
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इन दिनों दोनों फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है. इस बीच फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है.
 
फिल्म का यह पोस्टर काफी एडवेंचर से भरा है. इस पोस्टर में कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर अलग-अलग दुनिया में नजर आ रहे हैं. वहीं पोस्टर में रणबीर कपूर चेहरे पर हल्की सी मुस्कान लिए काफी जच रहे हैं. 
 
Inkhabar
 
रणबीर कपूर ने पोस्टर में चश्मा पहन रखा है जिसका एक शीशा भी टूटा हुआ है. वहीं कैटरीना की बात करें तों पोस्टर में कैटरीना भी चश्मा पहने दूसरी दुनिया में खोई-खोई नजर आ रही हैं. 
 
 
जग्गा जाजूस के इस नए पोस्टर को यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने ट्विटर पर शेयर किया है इसे शेयर करते हुए लिखा है. जग्गा की दुनिया है थोड़ी अनप्रिडिक्टेबल लेकिन श्रुति के साथ वो कर सकता है इम्पॉसिबल! वेलकम टू द मैजिकल वर्ल्ड ऑफ जग्गा…
 
बता दें कैटरीना कैफ और रणबीर की यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज हो रही है. अभी तक फिल्म के दो गाने ‘गलती से मिस्टेक’ और ‘उल्लू का पट्ठा’ रिलीज हो चुके हैं. जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इसके अलावा कैटरीना सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ और आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में भी नजर आने वाली हैं.

Tags