Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्लेसमेंट प्रक्रिया को समझना है तो देखें ऑल इंडिया बकचोद का ये धांसू वीडियो

इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्लेसमेंट प्रक्रिया को समझना है तो देखें ऑल इंडिया बकचोद का ये धांसू वीडियो

ऑल इंडिया बकचोद अपने अनोखे वीडियो के कारण पूरे देश भर में फेमस है. समय-समय पर ये कई तरह के मुद्दों को काफी मनोरंजक तरीके से उठाने के लिये मशहूर रहा है. इस बार ऑल इंडिया बकचोद ऑनेस्ट इंजीनियरिंग कैंपस प्लेसमेंट सीरीज लेकर आया है, जिसमें वो तीन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के माध्यम से इंजीनियरिंग कॉलेजों और उनकी प्लेसमेंट प्रक्रिया को काफी मनोरंजक तरीके से दिखाता है.

AIB engineering placement, AIB Honest Engineering Campus Placements, AIB Honest Engineering Campus Placements videos, All India Bakchod, All India Bakchod Honest placements, All India Bakchod new video, engineering placement,Honest Engineering Campus Placements,Honest Engineering Campus Placements videos, Placement, Entertainment News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2017 13:41:52 IST
नई दिल्ली : ऑल इंडिया बकचोद अपने अनोखे वीडियो के कारण पूरे देश भर में फेमस है. समय-समय पर ये कई तरह के मुद्दों को काफी मनोरंजक तरीके से उठाने के लिये मशहूर रहा है. इस बार ऑल इंडिया बकचोद ऑनेस्ट इंजीनियरिंग कैंपस प्लेसमेंट सीरीज लेकर आया है, जिसमें वो तीन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के माध्यम से इंजीनियरिंग कॉलेजों और उनकी प्लेसमेंट प्रक्रिया को काफी मनोरंजक तरीके से दिखाता है. 
 
ऑल इंडिया बकचोद ने तीन एपिसोड रिलीज किया है, जो तीन इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़कों पर आधारित है. इस वीडियो में आप इंजीनियरिंग कॉलेज, स्टूडेंट्स की हालत और प्लेसमेंट प्रक्रिया को अच्छे से समझा जा सकता है.
 
 
इस वीडियो में आप देख सकेंगे कि किस तरह से इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई होती है और जब प्लेसमेंट की बारी होती है, तो रिक्रूटर कैसे सारे स्टूडेंट्स का मसीहा बन जाता है. रिक्रूटर किलो के भाव में इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को ट्रक में लाद कर ले जाता है. 
 
इस वीडियो में तीन दोस्तों के बीच की केमिस्ट्री को काफी मनोरंजक तरीके से दिखाया गया है. जॉब के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में किस तरह की मारा-मारी होती है, इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है. इस वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
 
देखें ये वीडियो :

Tags