Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: स्विमिंग पूल में योग करते हुए यामी गौतम का हॉट वीडियो हुआ लीक

Video: स्विमिंग पूल में योग करते हुए यामी गौतम का हॉट वीडियो हुआ लीक

21 जून को न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाया गया. योग दिवस में बॉलीवुड जगत ने भी हिस्सा लिया. शिल्पी शेट्टी से लेकर बिपाश बासु तक सभी ने योग किया और अपनी-अपनी तस्वीरें शेयर की.

Yami Gautam, Underwater Fitness Training,Yoga, Yoga in water,Yoga in sweaming Poll, Yami Gautam in water, Yami Gautam hot photos, Yami Gautam movies, Yami Gautam videos, Viral videos, leaked video
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2017 05:49:26 IST
मुंबई: 21 जून को न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाया गया. योग दिवस में बॉलीवुड जगत ने भी हिस्सा लिया. शिल्पी शेट्टी से लेकर बिपाश बासु तक सभी ने योग किया और अपनी-अपनी तस्वीरें शेयर की.
 
वहीं एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी योग किया किया है लेकिन इसके लिए उन्होंने अनोखा तरीका निकाला. दरअसल, यामी गौतम स्विमिंग पूल में योग किया है. पूल में योग करते हुए की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर शेयर भी की है.
 
 

स्विमिंग पूल में योग करते समय वाला यामी गौतम का एक वीडियो भी सामने आया है जो काफी तेजी से वायल हो रहा है. इस वीडियो में ब्लैक रंग का कॉस्ट्यूम पहनकर पूल में योग करते हुए नजर आ रही हैं. स्विमिंग पूल में योग करते हुए यामी काफी हॉट और खूबसूरत नजर आ रही हैं.

Tags