Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बोल्ड, सेक्स और किसिंग सीन्स की भरमार के साथ ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ का Trailer रिलीज…

बोल्ड, सेक्स और किसिंग सीन्स की भरमार के साथ ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ का Trailer रिलीज…

मुंबई:  वुमन बेस्ड फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ काफी लंबे समय से विवादों में रहने के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है. दरअसल, इतने विवादों के बावजूद आखिरकार फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.   फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’का ट्रेलर ने बोल्डनेस की सारे हदें पार कर […]

lipstick under my burkha,lipstick under my burkha trailer,Konkona Sensharma,Ratna Pathak,Aahana Kumra,Plabita Borthakur,Alankrita Shrivastava,Censor board,lipstick under my burkha cbfc,Controversial film,Entertainment news,  Hindi film, Hindi News, News in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2017 06:22:56 IST
मुंबई:  वुमन बेस्ड फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ काफी लंबे समय से विवादों में रहने के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है. दरअसल, इतने विवादों के बावजूद आखिरकार फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
 
फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’का ट्रेलर ने बोल्डनेस की सारे हदें पार कर दी है. करीब 2 मिनट 15 सेकंड के इस वीडियो में बोल्ड से लेकर सेक्स और किसिंग सीन्स की भरमार है.
 
 
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’के रिलीज पर लगे बैन की छपी खबरें भी दिखाई गई हैं. ट्रेलर में एक्ट्रेस समाज से यह सवाल करती हुई दिख रही हैं कि अगर लड़की ने लिपस्टिक लगा ली, तो अफेयर हो जाएगा, अगर उसने जीन्स पहन ली, तो स्कैंडल हो जाएगा, ऐसा क्या हो जाएगा…? आप हमारी आजादी से इतना डरते क्यों हैं…?
 
बता दें कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को को आपत्तिजनक सीन्स और अपमानजनक शब्दों की वजह से प्रमाणित करने से मना कर दिया था. बता दें कि ‘लिपस्टिक अंडर माइ बुर्का’ को मुंबई फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का ऑक्सफैम अवॉर्ड मिल चुका है. इसके अलाव टोक्यो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी इसे द स्पिरिट ऑफ एशिया का अवॉर्ड दिया जा चुका है.
 

फिल्म की कहानी ‘लिपस्टिक अंडर माइ बुर्का’ में कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, अहाना कुमरा, प्लाबिता बोरठाकुर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आजाद जिंदगी जीने की तमन्ना रखती हैं.

Tags