Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक रात के इर्द-गिर्द घूमती है ‘इत्तेफाक’ की पूरी कहानी, सामने आया पहला लुक

एक रात के इर्द-गिर्द घूमती है ‘इत्तेफाक’ की पूरी कहानी, सामने आया पहला लुक

नई इत्तेफाक का पहला लुक सामने आ गया है. दबंग गर्ल सोनक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म का यह पोस्टर आज सुबह सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

Siddharth malhotra,  sonakshi sinha, ittefaq, First poster out, Shahrukh khan, Karan Johar, Bollywood News, Entertainment News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2017 09:53:45 IST
मुंबई: नई इत्तेफाक का पहला लुक सामने आ गया है. दबंग गर्ल सोनक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म का यह पोस्टर आज सुबह सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. 
 
शाहरुख ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि असल में उस रात क्या हुआ था. पोस्टर पर लिखा है कि इट हैपेंड वन नाइट. इससे जाहिर हो रहा है कि नई इत्तेफाक में यह नाम भी जोड़ा गया है. पोस्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा हथकड़ी में नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा की आंखे नजर आ रही हैं.
 
फिल्म के लीड एक्टर्स सोनाक्षी और सिद्धार्थ ने भी यह पोस्टर शेयर किया है उन्होंने लिखा है कि क्या आप मेरा विश्वास करेंगे अगर मैं कहूं कि यह सिर्फ एक इत्तेफाक था. अक्षय खन्ना भी फिल्म में मुख्य किरदार होंगे.
 
 
वहीं करण जौहर ने भी इसी पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- सीक्रेट्स का कल खुलासा होगा. करण जोहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म  का काम फरवरी में शुरू हो गया था.  फिल्म को शाहरुख़ खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. 
 
यह साल 1969 में आई सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्म इत्तेफाक का रीमेक है. फिल्म में मॉडर्न जमाने की कहानी दिखाई जाएगी. राजेश खन्ना स्टारर फिल्म में गाने नहीं थे लेकिन नई फिल्म में गानों को बैकग्राउंड के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. इसके डायरेक्टर हैं अभय चोपड़ा. 
 
फिल्म थ्रिलिंग और रहस्यमयी कहानी है जो एक रात को घटित हुई घटना के इर्द-गिर्द घूमती है और यह 3 नवंबर को रिलीज होगी.

 

Tags