Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • … तो बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्में हिट होने की ये है वजह

… तो बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्में हिट होने की ये है वजह

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपनी अलग तरह की फिल्मों की वजह से अलग पहचान बनाई है. लेकिन क्या आपको पता है इसके पीछे का राज क्या है. आज हम आपको बताते हैं खिलाड़ी कुमार के सक्सेस का राज. अंग्रेजी पॉर्टल डीएनए के मुताबिक अक्षय अपने फिल्म के रिलीज से पहले एक टोटका करते हैं.

Akshay kumar, Bollywood News, Toilet ek prem katha, Song Has mat pagli pyar ho jayega
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2017 16:20:32 IST
मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपनी अलग तरह की फिल्मों की वजह से अलग पहचान बनाई है. लेकिन क्या आपको पता है इसके पीछे का राज क्या  है. आज हम आपको बताते हैं खिलाड़ी कुमार के सक्सेस का राज. अंग्रेजी पॉर्टल डीएनए के मुताबिक अक्षय अपने फिल्म के रिलीज से पहले एक टोटका करते हैं.
 
अक्षय को लेकर यह बात सामने आई है कि वह अपनी फिल्म रिलीज से पहले एक टोटका अपनाते हैं. बॉलिवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉइलट: एक प्रेम कथा’ रिलीज होने के लिए तैयार है, लेकिन लीड भूमिका निभा रहे अक्षय विदेश में हैं. वह फिल्म के प्रमोशन से दूर हैं. अक्षय, बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म की सफलता के लिए देश छोड़ देते हैं. 
 
अक्षय के पास्ट पर नजर डालें तो उनके अनुसार विदेशों में रहने या ट्रैवल करते रहने से उनकी फिल्म सक्सेसफुल हो जाती है. अक्षय कुमार फैमिली हॉलिडे के लिए पिछले महीने यूरोप निकल गए थे. अभी वह फ्रांस में छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. फ्रांस से वह लंदन जाएंगे, जहां पर अपनी अगली फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग शुरू करेंगे.
 
 
अक्षय की फैमिली उनके साथ है और वे सभी जुलाई के अंत में एक साथ ही मुंबई पहुंचेंगे. लगातार बाहर रहने की वजह से अपनी आगामी फिल्म ‘टॉइलट: एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
 
वह फिल्म के रिलीज के वक्त भी देश में नहीं रहेंगे.बॉलिवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार पहले फिल्म के रिलीज के वक्त जानबूझकर देश छोड़ देते थे.
 
 
वह जानबूझकर यह टोटका अपनाते थे, क्योंकि उनका मानना था कि जब वह बाहर होते हैं तो फिल्म हिट हो जाती है. हालांकि अक्षय ने कुछ साल पहले अपनी इस हैबिट को चेंज कर लिया था. हो सकता हो कि इस बार अक्षय का बाहर रहना महज एक इत्तेफाक ही हो.

Tags