Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल के शो में बोले कुमार विश्वास- वोट मांगने जाओ तो गर्लफ्रेंड के पति को भी कहना पड़ता है जीजा और…

कपिल के शो में बोले कुमार विश्वास- वोट मांगने जाओ तो गर्लफ्रेंड के पति को भी कहना पड़ता है जीजा और…

कपिल शर्मा के शो को लगता है किसी की नजर लग गई है. जब भी लगता है कि कपिल के शो में सब कुछ ठीक हो गया है तभी वो एक नई मुसीबत में पड़ जाते हैं. इस बार तो कपिल के साथ 'आप' विधायक और कवि कुमार विश्वास भी बुरे फंस गए हैं.

Kumar Vishwas,  AAP leader, Kapil Sharma show, kapil sharma, Complain lodged against AAP leader kumar Vishwas, Bharti Singhm, Kumar Vishwas in Kapil Sharma show, Hindi news, Entertainment news, Entertainment news in Hindi, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2017 04:49:36 IST

मुंबई: कपिल शर्मा के शो को लगता है किसी की नजर लग गई है. जब भी लगता है कि कपिल के शो में सब कुछ ठीक हो गया है तभी वो एक नई मुसीबत में पड़ जाते हैं. इस बार तो कपिल के साथ ‘आप’ विधायक और कवि कुमार विश्वास भी बुरे फंस गए हैं.

दरअलस, 1 जुलाई को लोकप्रिय शायर डॉक्टर राहत इंदौरी, डॉक्टर कुमार विश्वास और और शायरा शबीना अदीब पहुंचे हुए थे. कपिल के सेट पहुंचकर आप पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने महिलाओं पर एक विवादस्पद टिप्पणी कर दी. इस टिप्पणी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

‘बबली’ बनकर अब कपिल के शो में गुदगुदाने आ रही हैं भारती, ये रही तस्वीर…

शिकायत में कहा गया है कि कपिल ने महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए शो के दौरान कहा है कि जिस समय चुनाव होता है आप अपनी कालोनी यानि अपनी जगह से चुनाव लड़ो तो बड़ी दिक्कत हो जाती है, मतलब जिस लड़की से आप का अफेयर चला हो उसके पति को भी जीजा जी कहना पड़ता है, जीजा जी वोट दे देना सामान तो आप ले ही गए हैं.

शिकायत में महिला को सामान कहकर बुलाने को लेकर आपत्ति जताते हुए कुमार विश्वास के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई गई है. बता दें कि इससे पहले शो को लेकर भारती सिंह और कपिल के बीच झगड़े की खबर सामने आई थी.

हालांकि बाद में भारती ने खुद इंस्टाग्राम पर कपिल के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर इन खबरों पर लगाम लगा दिया था. उन्होंने इसे शेय़र करते हुए लिखा था कि कौन कहता है कि मैं कपिल के शो में काम नहीं कर रही हूं.

Tags