Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • संजय निरुपम ने की ‘इंदु सरकार’ दिखाने की मांग, भंडारकर बोले- रिलीज से पहले नहीं दिखाऊंगा

संजय निरुपम ने की ‘इंदु सरकार’ दिखाने की मांग, भंडारकर बोले- रिलीज से पहले नहीं दिखाऊंगा

रिलीज से पहले ही निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार विवादों में घिर गई है. मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने सेंसर बोर्ड प्रमुख पहलाज निलहानी को चिट्ठी लिखकर अनुरोध किया था कि वो सर्टिफिकेट मिलने से पहले फिल्म देखना चाहते हैं.

Madhur Bhandarkar, Indu Sarkar, Central Board of Film Certification, CBFC, Sanjay Nirupam, Emergency, Sanjay Gandhi,  Indira Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2017 10:51:59 IST
मुंबई: रिलीज से पहले ही निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार विवादों में घिर गई है. मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने सेंसर बोर्ड प्रमुख पहलाज निलहानी को चिट्ठी लिखकर अनुरोध किया था कि वो सर्टिफिकेट मिलने से पहले फिल्म देखना चाहते हैं. 
 
इस मामले को लेकर फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. मधुर भंडारकर ने मीडिया से कहा कि वो रिलीज से पहले किसी को अपनी फिल्म नहीं दिखाएंगे.
 
उन्होंने कहा कि मुझे संजय निरुपम, जगदीश टाइटलर और प्रिया सिंह पॉल जो खुद को संजय गांधी की बेटी बताती हैं, उनकी तरफ से चिट्ठी मिली है.
 
 
उन्होंने कहा कि लोग मुझे सोशल मीडिया पर लगातार धमका रहे हैं. ये बिलकुल गलत है. आपातकाल पर डाक्यूमेंट्री फिल्में बनाई जा चुकी है. कई किताबें लिखी जा चुकी है. मेरी फिल्म में 70 फीसदी फिक्शन और सिर्फ 30 फीसदी रियलिटी है और यही उनके डर का कारण है.

 

Tags