Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस फेमस एक्ट्रेस के साथ सलमान खान के बहनोई करेंगे बॉलीवुड में एंट्री

इस फेमस एक्ट्रेस के साथ सलमान खान के बहनोई करेंगे बॉलीवुड में एंट्री

काफी समय से पहले यह खबर आ रही थी कि बॉलीवुड के दबंग खान सलमान के जीजा आयुष शर्मा बॉलीवुड में डेब्यू करने की सोच रहे हैं लेकिन सही स्क्रिप्ट और एक्ट्रेस नहीं मिलने के कारण ये प्रोजेक्ट बीच में ही रूक जा रहा था लेकिन अब इस प्रोजेक्ट को लेकर अच्छी खबर आ रही है कि बहुत जल्द आयुष बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं और उनके अपोजिट मौनी रॉय को कास्ट किया जाएगा. इस फिल्म को सलमान खान ही प्रोड्यूस करेंगे.

Salman Khan, Mouni Roy, Aayush Sharma, Akshay Kumar, Mouni Roy new film, Naagin actor, Bollywood News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2017 15:53:28 IST
मुंबई: काफी समय से पहले यह खबर आ रही थी कि बॉलीवुड के दबंग खान सलमान के जीजा आयुष शर्मा बॉलीवुड में जल्द डेब्यू करेंगे लेकिन सही स्क्रिप्ट और एक्ट्रेस नहीं मिलने के कारण फिल्म शुरु नहीं हो पा रही थी. लेकिन अब इस प्रोजेक्ट को लेकर अच्छी खबर आ रही है कि बहुत जल्द आयुष बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं और उनके अपोजिट मौनी रॉय को कास्ट किया जाएगा. इस फिल्म को सलमान खान ही प्रोड्यूस करेंगे.
 
Inkhabar
 
फिल्म का नाम होगा, ‘रात बाकी’. इससे पहले फिल्म में कैटरीना कैफ को लेने की खबरें भी सामने आ चुकी हैं. लेकिन अब मेकर्स मौनी के नाम पर विचार कर रहे हैं. मौनी के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. इसके अलावा उनके पास अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ भी है जिसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी है. 
 
 
Inkhabar
 
वो अक्षय के साथ 20-25 दिन फिल्म की शूटिंग करेंगी. ‘गोल्ड’ 2018 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को रीमा कगती ने डायरेक्ट और रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.
 
 
काफी समय से ये कहा जा रहा था कि सलमान मौनी को लॉन्च करेंगे और जब उनके हाथ अक्षय कुमार की फिल्म आई तो सभी हैरान रह गए थे.बता दें कि  सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. इसके अलावा वो फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग भी कर रहे हैं. 
 

Tags