Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जैकलीन ने आधी रात में किया हॉट पोल डांस, Video वायरल

जैकलीन ने आधी रात में किया हॉट पोल डांस, Video वायरल

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस फर्नांडीज पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में हैं. जैकलीन इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी आगामी फिल्म जेंटलमैन की शूटिंग में व्यस्त है. अब वो एक एक वीडियो को लेकर फिर से चर्चा में हैं.

Jacqueline Fernandez, Jacqueline Fernandez pole dance, Jacqueline Fernandez pole dance video, Pole dance video, Jacqueline Fernandez topless, Bollywood News, Entertainment news in Hindi, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2017 08:27:57 IST
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में हैं. अपनी टॉपलेस तस्वीरों के बाद जैकलीन ने अब एक नया वीडियो शेयर किया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है.
 
दरअसल, जैकलीन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक हॉट और सिजलिंग डांस रिहर्सल का वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियों में जैकलीन पोल डांस करती हुई नजर आ रही है. इस को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है… बर्निंग द मिडनाइट ऑयल.
 
 
इस वीडियो में जैकलीन अपनी पोल डांस ट्रेनर रोसोलाना चुबेंको के साथ यह डांस सीख रही हैं. पोल डांस का यह वीडियो सचमुच बेहद खूबसूरत है क्योकि बॉलिवुड में बहुत कम एकट्रेस हैं जो इस तरह के स्टेप इतनी आसानी से कर सकती हैं. 
 
 
जैकलीन ने हाल ही में निर्देशक डेविड धवन की फिल्म ‘जुड़वा’ की शूटिंग पूरी कर ली है. बता दें कि फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ में खूबसूरत लोकेशंस के साथ-साथ ऐक्शन, मस्ती और रोमांस का बेजोड संगम देखने को मिलेगा.
 

Burning the midnight oil with my @lanaroxy (spot miumiu)

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

इस फिल्म में सिद्धार्थ डबल रोल में नजर आएंगे गौरतलब है कि बालीवुड स्टार सुनील शेट्टी एक बार फिर नए अंदाज में नजर आएंगे.  जैकलीन की फिल्म द जेंटलमैन 25 अगस्त को रिलीज होगी. इसके अलावा वह वरुण धवन के साथ फिल्म ‘जुड़वा 2’ में भी लीड रोल करती में नजर आएंगी.

Tags