Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG: ‘सेक्स’ को लेकर ये क्या बोल गईं सुपरस्टार नागार्जुन की होने वाली बहू समांथा

OMG: ‘सेक्स’ को लेकर ये क्या बोल गईं सुपरस्टार नागार्जुन की होने वाली बहू समांथा

साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन की होने वाली बहू और मशहूर एक्ट्रेस समांथा रुथ पिछले काफी दिनों से चर्चा में हैं. समांथा सेक्श को लेकर बेबाक अंदाज में दिए बयान की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं.

Nagarjun,Nagarjun daughter in law,samantha ruth prabhu,Samantha Ruth controversial statement,samantha ruth statement,samantha ruth,Samantha Ruth on sex, Samantha Ruth video, samantha ruth film,naga chaitanya,entertainment news,bollywood news
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2017 07:18:42 IST
नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन की होने वाली बहू और मशहूर एक्ट्रेस समांथा रुथ पिछले काफी दिनों से चर्चा में हैं. समांथा सेक्श को लेकर बेबाक अंदाज में दिए बयान की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं.
 
दरअसल, तमिल की मशहूर स्टार समांथा रुथ प्रभु ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया. इस दौरान अभिनेत्री ने पूछे गये कुछ सवालों के जवाब भी दिए जिसमें एक जवाब को लेकर वे काफी सुर्खियों में आ गयी है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
 
सामंथा से जब इंटरव्यू में पूछा गया की आप जब भूखी रहेगी तो क्या लेना पसंद करेंगे – फ़ूड या सेक्स ? तो उन्होने इसका बड़ी आसानी से  और बिना झिझके जवाब देते हुए कहा कि ‘सेक्स’. इसके अलावा समांथा ने आगे यह भी कहा कि सेक्स एक अच्छी और नेचुरल चीज हैं. इसमें कोई गलत बात नहीं हैं. बता दें सामंथा 6 अक्टूबर को सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे से शादी करने वाली है. शादी हिंदू और क्रिश्चियन धर्म से होगी.

Tags