Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • गजब: ‘मेरे रश्के कमर’ से भी ज्यादा धांसू है ‘मेरे रिक्शे पर चढ़’ वाला वीडियो

गजब: ‘मेरे रश्के कमर’ से भी ज्यादा धांसू है ‘मेरे रिक्शे पर चढ़’ वाला वीडियो

नई दिल्ली: नुसरत फतह अली खान साहब का गाना मेरे रश्के कमर आज हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है. आपने मेरे रश्के कमर गाने के कई वर्जन देखे होंगे, मगर इस बार हम आपको जो दिखलाने जा रहे हैं वो एक दम अनोखा और मजेदार होगा. जी हां, मेरे रश्के कमर तो सभी गा रहे हैं, लेकिन एक शख्स ऐसा है जो एक मोहतरमा को अपने रिक्शे पर बैठाने के लिए नुसरत साहब के गाने को अपने अंदाज में ही गा रहा है. ओरिजन गाने में 'मेरे रश्के कमर... तूने पहली नजर... जब नजर से मिलाई... मजा आ गया है.' पर इस शख्स ने इसी तर्ज पर अपना एक अलग गाना तैयार कर लिया है. वीडियो में आप देखेंगे को वो अपने रिक्शे पर महिला को बैठाने के लिए कई जतन कर रहा है. वो मेरे रश्के कमर के तर्ज पर गाता है- मेरे रिक्शे पर चढ़ तुझे शहर ले जाउंगा शॉपिंग कराउंगा कि मजा आजएगा. ये वीडियो सच में काफी मजेदार है. यही कारण है कि अभी तक इस वीडियो को 67 हजार लोग देख चुके हैं. एक और मेरे रश्के कमर के वर्जन में बिल्ली वाला डब सॉन्ग काफी मजेदार है. सोशल मीडिया पर ये भी गाना खूब वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है. इसमें गाने के तर्ज पर मजेदार लीरिक्स लिये गये हैं. इसमें बिल्ली गाने को अपनी तरह से गाती है- मेरे रश्के कमर तू है आलू मटर इतना अच्छा पकाया मजा आ गया. बिल्ली वाले मेरे रश्के कमर को यूट्यूब पर अब तक 17 लाख लोगों ने देख लिया है.

Mere Rashke Qamar, Mere Rashke Qamar, Meaning Of Raske Qamar, Nusrat Fateh Ali Khan, Mere Rashke Qamar song, Gazal, Baadshaho movie, Bollywood News, entertainment news
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2017 17:32:25 IST
नई दिल्ली: नुसरत फतह अली खान साहब का गाना मेरे रश्के कमर आज हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है. आपने मेरे रश्के कमर गाने के कई वर्जन देखे होंगे, मगर इस बार हम आपको जो दिखलाने जा रहे हैं वो एक दम अनोखा और मजेदार होगा. 
 
जी हां, मेरे रश्के कमर तो सभी गा रहे हैं, लेकिन एक शख्स ऐसा है जो एक मोहतरमा को अपने रिक्शे पर बैठाने के लिए नुसरत साहब के गाने को अपने अंदाज में ही गा रहा है. ओरिजन गाने में ‘मेरे रश्के कमर… तूने पहली नजर… जब नजर से मिलाई… मजा आ गया है.’ पर इस शख्स ने इसी तर्ज पर अपना एक अलग गाना तैयार कर लिया है. 
 
 
वीडियो में आप देखेंगे को वो अपने रिक्शे पर महिला को बैठाने के लिए कई जतन कर रहा है. वो मेरे रश्के कमर के तर्ज पर गाता है- मेरे रिक्शे पर चढ़ तुझे शहर ले जाउंगा, शॉपिंग कराउंगा कि मजा आएगा. ये वीडियो सच में काफी मजेदार है. यही कारण है कि अभी तक इस वीडियो को 67 हजार लोग देख चुके हैं. 

एक और मेरे रश्के कमर के वर्जन में बिल्ली वाला डब सॉन्ग काफी मजेदार है. सोशल मीडिया पर ये भी गाना खूब वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है. इसमें गाने के तर्ज पर मजेदार लीरिक्स लिये गये हैं. इसमें बिल्ली गाने को अपनी तरह से गाती है- मेरे रश्के कमर तू है आलू मटर इतना अच्छा पकाया मजा आ गया. बिल्ली वाले मेरे रश्के कमर को यूट्यूब पर अब तक 17 लाख लोगों ने देख लिया है. 
 

Tags