Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • वीडियो: कपिल और सुनील ग्रोवर के लिए सुनील पाल ने गाया ये गाना- तुम्हारी जोड़ी है हिट-हिट…

वीडियो: कपिल और सुनील ग्रोवर के लिए सुनील पाल ने गाया ये गाना- तुम्हारी जोड़ी है हिट-हिट…

महीनों से चले आ रहे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर विवाद को सुलझाने के लिए कई लोग प्रयास कर चुके हैं, मगर अभी तक नतीजा सिफर ही रहा है. इस बार इन दोनों के बीच सुलह कराने के मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल आगे आए हैं, मगर इनका तरीका काफी मजेदार है.

Kapil Sharma, Sunil Grover, kapil sharma sunil grover, Sunil Pal, Comedian Sunil pal, Song, sunil grover kapil sharma controversy, the Kapil Sharma Show, patch up, Shah Rukh Khan, Bollywood, Bollywood News In Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2017 15:43:29 IST
मुंबई: महीनों से चले आ रहे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर विवाद को सुलझाने के लिए कई लोग प्रयास कर चुके हैं, मगर अभी तक नतीजा सिफर ही रहा है. इस बार इन दोनों के बीच सुलह कराने के मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल आगे आए हैं, मगर इनका तरीका काफी मजेदार है. 
 
कॉमेडियन सुनील पाल ने सुलह की बात कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर तक पहुंचाने के लिए एक गाना बनाया है. इस गाने के माध्यम से वो दोनों को झगड़े की बात भूल दोस्ती करने की सलाह दे रहे हैं. 
 
सुनील पाल के गाने के एक-एक शब्द काफी मजेदार हैं. सुनील के गाने के लीरिक्स हैं- 
 
सुनील तुझे कपिल पर भरोसा नहीं क्या…कपिल तुझे सुनील का इंतजार नहीं क्या…
तुम्हारी जोड़ी है हिट-हिट…दोनों कॉमेडी में फिट-फिट…
जल्दी से मिल जाओ दोनों, खत्म करो खिट-पिट…
 
इस गाने में दोनों की जोड़ी को एक नया नाम भी दिया है. जी हां, सुनील पाल ग्रोवर और कपिल शर्मा की जोड़ी को जीएसटी से परिभाषित किया है. जीएसटी यानी ग्रोवर एंड शर्मा टीम.
 
 
इस गाने में सुनील पार के साथ टीवी की दुनिया के कई सितारें कोरस करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि विमान में सुनील ग्रोवर और कपिल के बीच हुए झगड़े के बाद सुनील ने द कपिल शर्मा शो को अलविदा कह दिया है. हालांकि, अभी भी उनकी वापसी का इंतजार है सबको. 

Tags