Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंडिया से दूर मलाइका अरोड़ा न्यूयार्क में बढ़ा रही हैं गर्मी, देखें फोटो

इंडिया से दूर मलाइका अरोड़ा न्यूयार्क में बढ़ा रही हैं गर्मी, देखें फोटो

इन दिनों बॉलीवुड की हॉट गर्ल मलाइका अरोड़ा अपनी हॉट फोटो की वजह से काफी सुर्खियों में है. मलाइका की फोटो देखकर आपकी नजर एक पल के लिए नहीं हटेगी. जी हां मलाइका इन दिनों इंडिया से दूर न्यूयार्क में छूट्टियां मना रही है.

malaika arora, malaika arora hot photo, malaika arora fashion, malaika arora instagram, malaika arora latest pics, malaika arora dress, malaika arora
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2017 15:49:55 IST
न्यूयार्क: इन दिनों बॉलीवुड की हॉट गर्ल मलाइका अरोड़ा अपनी हॉट फोटो की वजह से काफी सुर्खियों में है. मलाइका की फोटो देखकर आपकी नजर एक पल के लिए नहीं हटेगी. जी हां मलाइका इन दिनों इंडिया से दूर न्यूयार्क में छूट्टियां मना रही है.
 
 

Swipe right Scorching up a Monday morning and my camera @malaikaarorakhanofficial #theheatison #summertrouble

A post shared by Pressy Nathan (@pressynathan) on

43 साल की मलाइका जब भी अपनी कोई फोटो शेयर करती हैं, सोशल मीडिया पर तूफान आ जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में मलाइका फ्लोरल ड्रेस में हैं और अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं.

इस फिल्म से अपनी मां का सपना पूरा करने वाले हैं सुशांत सिंह राजपूत

 
 

Cant take the model out of us#posers #nycmadness

A post shared by Pressy Nathan (@pressynathan) on

7 महीने का हुआ तैमूर, मौसी करिश्मा कपूर ने दिया ये खास गिफ्ट

दरअसल मलाइका इन दिनों न्यूयॉर्क में छुट्टियां बिता रही हैं. बेटा अरहान भी उनके साथ है. वैसे कुछ दिनों पहले भी मलाइका अपनी बिकनी फोटो से सोशल मीडिया पर छा गईं थीं.

 
इससे पहले भी मलाइका ने अपनी वकेशन फोटो शेयर करते हुए न्यूयॉर्क को अपना पसंदीदा शहर बताया था. पिछले दिनों मलाइक अपने पति अरबाज खान के साथ तलाक को लेकर चर्चा में आईं थीं.

Tags