मुंबई: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन वैसे तो हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन अब ऐश्वर्या एक ऐसा काम करने जा रही हैं, जो काम अभी तक भारत की किसी भी महिला ने नहीं किया है.
दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन को मेलबर्न में होने वाले भारतीय फिल्म महोत्सव (IFFM) में उनके विश्व सिनेमा में योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा. इतना ही भारतीय सिनेमा महोत्सव के एक अहम हिस्से के रूप में भारत के 70 साल का जश्न मनाते हुए ऐश्वर्या मेलबर्न के बेहद प्रतिष्ठित फेडरेशन स्क्वायर में भारत का राष्ट्रिय ध्वज फहरायेंगी.
अब तक यह सम्मान भारत की किसी भी महिला को नहीं मिला है. IFFM आस्ट्रेलिया में होने वाला भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा वार्षिक समारोह है.
बता दें कि ऐश्वर्या राय अमिताभ बच्चन की बहू होने के साथ-साथ एक ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बलबूते न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुकी हैं.