Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘लखनऊ सेंट्रल’ जेल में बंद हुए फरहान अख्तर, जानिए क्या है पूरा मामला?

‘लखनऊ सेंट्रल’ जेल में बंद हुए फरहान अख्तर, जानिए क्या है पूरा मामला?

नई दिल्ली: अभिनेता फरहान खान की अगली फिल्म लखनऊ सेंट्रल की पहली झलक सामने आ गई है. फरहान खान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा है ‘ ये हैं किशन मोहन गिरहोत्रा… जेल में इन्हें 1821 बुलाते हैं.’   पोस्टर में फरहान एक तख्ती लिए नजर आ रहे हैं जिसपर […]

Lucknow Central, Lucknow Central first look, Lucknow Central movie, Farhan Akhtar, Farhan Akhtar in jail, Prisoner number 1821, Kishan Mohan Girhotra, Kriti Sanon, Bollywood news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2017 10:11:14 IST
नई दिल्ली: अभिनेता फरहान खान की अगली फिल्म लखनऊ सेंट्रल की पहली झलक सामने आ गई है. फरहान खान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा है ‘ ये हैं किशन मोहन गिरहोत्रा… जेल में इन्हें 1821 बुलाते हैं.’
 
पोस्टर में फरहान एक तख्ती लिए नजर आ रहे हैं जिसपर नाम लिखा है मोहन गिरहोत्रा, कैदी नं. 1821, दिनांक 24.07.2017
 
गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी कर रहे हैं जो बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म है. फिल्म में फरहान के साथ एक्ट्रेस डायना पेंटी नजर आएंगी. फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी.  
 

Tags