Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photo: अब अपनी इस खास टीम के साथ ‘फिरकी’ लेने आ रहे हैं नील नितिन मुकेश

Photo: अब अपनी इस खास टीम के साथ ‘फिरकी’ लेने आ रहे हैं नील नितिन मुकेश

नील नितिन मुकेश जल्द ही मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंदु सरकार' में नजर आने वाले है. लेकिन इस फिल्म के रिलीज से पहले ही नील ने अब अपनी अगली फिल्म की घोषणा भी कर दी है.

neil nitin mukesh, indu sarkar, firrkie, firrkie film, firrkie poster, neil nitin mukesh firrkie, neil nitin firrkie, firrkie news, firrkie actors, firrkie cast, firrkie news, neil nitin actor, neil nitin new film, karan singh grover, hindi news, entertainment, bollywood news
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2017 07:37:32 IST
मुंबई: नील नितिन मुकेश जल्द ही मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ में नजर आने वाले है. लेकिन इस फिल्म के रिलीज से पहले ही नील ने अब अपनी अगली फिल्म की घोषणा भी कर दी है.
 
जी हां नील नितिन मुकेश इंदु सरकार के बाद अपनी अगली फिल्म फिरकी में नजर आएंगे. उन्होंने अपनी फिल्म फिरकी का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया है.
 
Inkhabar
 
फिरकी नील नितिन मुकेश के अलावा जैकी श्रॉफ, के. के मेनन, करण सिंह ग्रोवर और संदीपा धर भी उनके साथ पहली बार नजर आ रहे है. इस बात की जानकारी नील ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी. 
 
 
फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए नील ने लिखा है कि फिरकी जल्द ही शुरू होगी. अंकुश भट्ट और शिबानी दांडेकर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू की जायेगी.
 
बता दें कि  नील नितिन की फिल्म इंदु सरकार रिलीज होने से पहले ही काफी विवादों में घिर गई है. इंदु सरकार को लेकर विवाद का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है.
 
इसके अलावा नील नितिन रोहित शेट्टी की अगली फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में भी नजर आयेंगे. इस फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, श्रेयस तलपड़े, तब्बू, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, व कुणाल खेमू काम कर रहे हैं.

Tags