Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस शख्स के जबरा फैन हैं ‘बादशाह’ शाहरुख खान, यकीन नहीं तो खुद देख लो !

इस शख्स के जबरा फैन हैं ‘बादशाह’ शाहरुख खान, यकीन नहीं तो खुद देख लो !

बॉलीवुड के बादशाह की एक झलक पाने के लिए लोग तरसते रहे हैं. शाहरुख खान के फैन सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी खूब हैं. ऐसा माना जाता है कि जिन्हें किंग खान के साथ सेल्फी मिल जाती है, वो अपने आप को किस्मत वाले समझने लगते हैं. मगर ऐसा पहली बार है, जब किंग खान किसी के साथ सेल्फी लेने के लिए तरस रहे थे.

Hero alom bogra, Alom bogra, Alom bogra photo, Selfie, ‪‪Shah Rukh Khan, Bangladeshi hero alom, Bangladeshi actor alom, Bangladesh superstar, SRK fan, Bangladeshi superstar, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2017 11:33:56 IST
मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह की एक झलक पाने के लिए लोग तरसते रहे हैं. शाहरुख खान के फैन सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी खूब हैं. ऐसा माना जाता है कि जिन्हें किंग खान के साथ सेल्फी मिल जाती है, वो अपने आप को किस्मत वाले समझने लगते हैं.  मगर ऐसा पहली बार है, जब किंग खान किसी के साथ सेल्फी लेने के लिए तरस रहे थे. 
 
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसा फोटो वायरल हो रहा है, जिसने शाहरुख खान के फैन्स की नींद उड़ा दी है. लोग सकते में हैं कि आखिर किंग खान भी किसी के इतने बड़े फैन कैसे हो सकते हैं. पूरी दुनिया जहां, शाहरुख खान के साथ सेल्फी के लिए तरस रही है, वहीं एक शख्स ऐसा है, जिसने ये लिखा है कि शाहरुख खान उसके बड़े वाले जबरा फैन हैं. 
 
जी हां, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर छाने वाले बांग्लादेशी सुपरस्टार अशरफुल अलोम ने किंग खान के साथ एक सेल्फी वाली तस्वीर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में किंग खान बांग्लादेशी स्टार अलोम के साथ दिख रहे हैं.
 
 
अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं कि ये सच्ची तस्वीर है, तो आप गलत हैं. दरअसल, अभी तक किंग खान और अलोम मिले ही नहीं हैं. इस तस्वीर को फोटोशॉप की मदद से बनाई गई है, जिसे अलोम ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. 
हैरान करने वाली बात ये है कि इस तस्वीर को शेयर करते हुए अलोम ने लिखा, शाहरुख मेरे फैन हैं. सुना आपने शाहरुख मेरे साथ सेल्फी ले रहे हैं. लव यू शाहरुख मेरे फैन.
 
जैसे ही इस कैप्शन के साथ अलोम ने किंग खान की सेल्फी वाली तस्वीर शेयर की, वैसे ही किंग खान के फैन का गुस्सा सोशल मीडिया पर टूट पड़ा. इस हरकत को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर अलोम को खूब ट्रोल किया है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. 
 
आप भी देखें ट्रोल की कुछ झलकियां. 

Tags