Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • खुशखबरी: अब तो कपिल की ‘गर्लफ्रेंड’ ने भी कह दिया कि ‘द कपिल शर्मा शो’ बंद नहीं होगा

खुशखबरी: अब तो कपिल की ‘गर्लफ्रेंड’ ने भी कह दिया कि ‘द कपिल शर्मा शो’ बंद नहीं होगा

जब से कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच में विवाद हुआ है तब से कपिल शर्मा और उनका शो सुर्खियों में बना हुआ है. द कपिल शर्मा शो को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं. ऐसी खबरें आ रही है कि द कपिल शर्मा शो जल्द ही ऑफ एयर हो सकता है. कारण कि अभी तक चैनल ने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया है.

Comedian sumona chakravarti,  Comedian kapil Sharma, The kapil sharma show, off air, Sony Tv, Channel, Entrertainment, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2017 13:58:38 IST
नई दिल्ली: जब से कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच में विवाद हुआ है तब से कपिल शर्मा और उनका शो सुर्खियों में बना हुआ है. द कपिल शर्मा शो को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं. ऐसी खबरें आ रही है कि द कपिल शर्मा शो जल्द ही ऑफ एयर हो सकता है. कारण कि अभी तक चैनल ने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया है.
 
ऐसे कायास लगाए जा रहे हैं कि टीआरपी को ध्यान में रखते हुए सोनी टीवी द कपिल शर्मा शो कभी भी ऑफ एयर कर सकता है. मगर कपिल के शो में गर्लफ्रेंड सरला का रोल निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती ने से साफ तौर पर कहा है कि शो बंद नहीं होगा. 
 
Inkhabar
 
सुमोना का कहना है कि शो के बंद होने की बातें महज अफवाह हैं. शो पहले की तरह ही चलता रहेगा और इसकी शूटिंग भी चल रही है. कृष्णा अभिषेक के साथ काम करने के सवाल पर सुमोना ने कहा कि वो उनके साथ काम नहीं करेंगी. 
 
 
सुमोना ने ये भी कहा कि उन्होंने कभी कृष्णा के साथ काम नहीं किया है. और आगे भी उनके शो में काम करने का कोई इरादा नहीं है. साथ ही कपिल और कृष्णा की तुलना वाले सवाल पर सुमोना ने कहा कि इन दोनों की तुलना करना ठीक नहीं है. 
 
 
 

Tags