Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Birthday Special: ‘बिजुरिया…बिजुरिया’ और ‘तू कब ये जानेगी’ से लेकर ‘दिवाना’ तक, यहां सुनें सोनू निगम के 7 बेहतरीन गानें…

Birthday Special: ‘बिजुरिया…बिजुरिया’ और ‘तू कब ये जानेगी’ से लेकर ‘दिवाना’ तक, यहां सुनें सोनू निगम के 7 बेहतरीन गानें…

अपनी गायकी की फनकार से न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी अपना नाम कमा चुके सोनू निंगम का आज जन्मदिन है. सोनी निगम आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर आपको सुनाने जा रहे हैं उनके कुछ बेहतरीन गाने.

sonu nigam, sonu nigam birthday, birthday special, sonu nigam relatioonship, sonu nigam girlfriend, interesting facts about sonu nigam, unknown facts about sonu nigam, sonu nigam life, sonu nigam career, sonu nigam songs, Sonu Nigam Best Songs, Sonu Nigam top 10 Songs, Sonu Nigam Songs
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2017 08:30:51 IST
नई दिल्ली: अपनी गायकी की फनकार से न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी अपना नाम कमा चुके सोनू निंगम का आज जन्मदिन है. सोनी निगम आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर आपको सुनाने जा रहे हैं उनके कुछ बेहतरीन गाने.
 
सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को हरियाणाा के फरीदाबाद शहर में हुआ था. सोनू को बचपन से ही गाने का खूब शौक था, गाना गाने का जनून उन पर किस कदर सवार था इस बात का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकता हैं कि उन्होंने महज 4 साल की उम्र में जब बच्चे खेलने कूदने में बिजी रहते हैं उस वक्त से उन्होंने गाने गाना शुरू कर दिया था. 
 
18 साल की उम्र में सोनू निगम अपने पापा के साथ मुंबई आ गए थे. अपने करियर की शुरूआत एक स्टेज शो के दौरान मोहम्मद रफी का गाना ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाकर किया. 
 

बॉलीवुड में अपना नाम कमाने के लिए सोनू निगम को काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. शुरुआत में सोनू निगम शादियों और पार्टिओं में मोहम्मद रफी के गाने गाया करते थे.
 

उनके इस टैलेट को पहचानते हुए म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज सोनू के साथ मिलकर ‘रफी की यादें’ नाम से एक एलबम निकाला. इस दौरान भी उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ रहा था, सोनू अभी तक बॉलीवुड में अपनी कोई पहचान नहीं बना पाए थे.
 

साल 1995 में उन्हें मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो ’सारेगामा’ होस्ट करने का मौका मिला, जो कि उनके करियर में एक आशा की किरण बनकर सामने आई है. 
 

इसके बाद उन्हें ‘सनम बेवफा’ फिल्म में गाने का मौका मिला और फिल्म में उनका गाना ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का ‘ काफी हीट रहा.
 

फिर तो सोनू निगम ने एक के बाद एक कई सुपरहीट गाने दिए. एक दौर वो भी था जब उन्होंने कई जबदस्त एलबम सॉन्ग भी गाए. इनमें से कई गानों में सोनू निगम खुद लीड रोल में स्क्रीन पर नजर आए हैं.
 

सोनू निगन ने न केवल हिंदी बल्कि मणिपुरी, गढ़वाली, ओडि़या, तमिल, असामीज, पंजाबी, बंगाली, मलयालम, मराठी, तेलगु, नेपाली और अंग्रेजी में भी गाने गाए हैं. आज भी उनके गानों के लोग बेहद दीवाने हैं. 
 

Tags