Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ये क्या ! बिग बॉस 11 का हिस्सा बनने वाले कॉमन मैन को नहीं मिलेंगे कोई पैसे

ये क्या ! बिग बॉस 11 का हिस्सा बनने वाले कॉमन मैन को नहीं मिलेंगे कोई पैसे

मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस जल्द ही फिर से छोटे पर्दे पर धमाल मचाने आ रहा है. बिग बॉस और सलमान खाऩ के फैन्स बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहेहैं. इस बीच बिग बॉस 11 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

Big Boss, Big Boss 11, Big boss New season, Big Boss Contestant, Big Boss News, News About Big Boss, Bollywood news, Entertainment News, Salman Khan, Salman Khan Bigg Boss, Bigg Boss Audition, news in hindi, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2017 09:26:38 IST
मुंबई: मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस जल्द ही फिर से छोटे पर्दे पर धमाल मचाने आ रहा है. बिग बॉस और सलमान खाऩ के फैन्स बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहेहैं. इस बीच बिग बॉस 11 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
 
अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस बार बिग बॉस 11 जो आम लोग हिस्सा लेंगे उन्हें पैसा नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा शो में भाग लेने वाले आम लोग बिग बॉस केवल घर में हुए टास्क और अच्छी टीआरपी के बदौलत ही स्पेशल बोनस से पैसा कमा पाएंगे. लेकिन उन्हें शो का हिस्सा बनने के लिए पैसा नहीं दिया जाएगा. 
 
 
बता दें कि बिग बॉस को कुछ सीजन में टीआरपी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही मिल पा रही है. जिसके चलते वो हर बार कुछ नया करने की सोच रहा है. बिग बॉस के सीजन 10 में उन्होंने सेलिब्रिटी के साथ कॉमन मैन को भी बिग बॉस का हिस्सा बनाया था. 
 
इसी तरह बिग बॉस 11 में ऐसे कंटेस्टेंटों की तलाश की जा रही है जो एक ही फैमिली से हों. यानि कि इस बार बिग बॉस में एक ही परिवार के दो लोगों की एंट्री हो सकती है. ताकि ये कंटेस्टेंट आपस में भीड़ सकें और शो अच्छी टीआरपी हासिल करने में कामयाब हो सके.

Tags