Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • नए अवतार में नजर आएंगी राधे मां, वेब सीरीज ‘राह-दे- मां’ का पोस्टर रिलीज

नए अवतार में नजर आएंगी राधे मां, वेब सीरीज ‘राह-दे- मां’ का पोस्टर रिलीज

खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां जल्द ही नए अवतार में नजर आएंगी. आज उनके वेब सीरीज का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है

Radhe Maa, No Casting No Couch Only Ouch, web series, Radhe Maa web series, Ramman Handa, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2017 14:52:31 IST

मुंबई: खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां जल्द ही दूसरे रूप में नजर आएंगी. आज उनके वेब सीरीज का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. इस वेब सीरीज का नाम भी ऐसा दिया गया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे.

शो का नाम है ‘राह दे मां’ इसमें राधे मां है. जानकारी के मुताबिक इस सीरीज के जरिए राधे मां के भक्तों की कहानी बताई जाएगी. फिल्म में राधे मां किस रोल में नजर आएंगी, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.  

ये भी पढ़ें- अब एक्टिंग करने जा रही हैं राधे मां, फिल्म का नाम सुनकर हो जाएंगे दंग

इस वेब सीरीज में वो भक्त भी नजर आएंगे जो हर समय उनके साथ रहते हैं. इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर रम्मन हांडा हैं. इसमें राधे मां का मतलब भी बताया गया है. 

Inkhabar

शो की शूटिंग राधे मां के भव्य बंगले पर ही हुई है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह शो कब से शुरू होने वाला है. बता दें कि विवादित राधे मां का जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक सिख परिवार में हुआ है.

Inkhabar

पंजाब में ही इनकी शादी भी हुई लेकिन कुछ दिनों बाद इन्होंने अध्यात्मिक जीवन अपना लिया और मुंबई आ गईं. राधे मां के इस वेब सीरीज के लिए चार पोस्टर जारी किए गए हैं जिसमें चारों के अलग-अलग मतलब हैं.

Inkhabar

 

Tags