Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • खुशखबरी: बंद नहीं होगा ‘द कपिल शर्मा शो’, चैनल ने एक साल और बढ़ाया कॉन्ट्रेक्ट

खुशखबरी: बंद नहीं होगा ‘द कपिल शर्मा शो’, चैनल ने एक साल और बढ़ाया कॉन्ट्रेक्ट

सोनी टीवी की तरफ से कपिल शर्मा के लिए राहत भरी खबर है. जानकारी के मुताबिक लगातार लो रेटिंग के बावजूद सोनी ने कपिल शर्मा के हुनुर को देखते हुए, 'द कपिल शर्मा शो' के कॉन्ट्रेक्ट को एक साल और बढ़ाने का फैसला किया है.

Kapil sharma show, kapil sharma, partnership, renewed, sony entertainment television, sunil grover, Entertainment News, India news, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2017 14:39:47 IST
मुंबई. सोनी टीवी की तरफ से कपिल शर्मा के लिए राहत भरी खबर है. जानकारी के मुताबिक लगातार लो रेटिंग के बावजूद सोनी ने कपिल शर्मा के हुनुर को देखते हुए, ‘द कपिल शर्मा शो’ के कॉन्ट्रेक्ट को एक साल और बढ़ाने का फैसला किया है.
 
दरअसल सोनी और कपिल शर्मा के बीच एक पार्टनरशिप कॉन्ट्रेक्ट है, जिसे दोनों ने 1 साल बढ़ा दिया है. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के प्रमुख दानिश खान का कहना है कि ‘कपिल शर्मा शो हर हफ्ते करोड़ों दर्शकों को हंसाते हैं. कपिल टैलेंट की भरमार है और हमें यकीन हैं कि कपिल और उनकी टीम अपने टैलेंट से ऐसे ही आगे भी हसांते रहेंगे. हम खुश है कि हम अपनी पार्टनरशिप को बढ़ाने जा रहे हैं.’
 
गौरतलब हो कि ‘फ्लाइट विवाद’ के बाद शो के कई कलाकारों ने द कपिल शर्मा शो को छोड़ दिया था. मशहूर डॉ गुलाटी के रूप में सुनील ग्रोवर और अली अजगर के शो छोड़कर चले जाने के बाद शो की गिरती लोकप्रियता के बाद शो के बंद होने की अटकले तेज हो गई थी. लेकिन हाल में हुए चैनल और कपिल के बीच कॉन्ट्रेक्ट ने शो के बंद होने की इन गलतफहमियों को दूर कर दिया है.
 
 
 
कपिल ने अपने कॉन्ट्रैक्ट का जिक्र करते हुऐ कहा कि पिछले कई सालों में मुझे दर्शकों का खूब प्यार मिला है. मैं इस प्यार को बनाएं रखूंगा और आगे भी ऐसे ही हर परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करता रहूंगा.
 

Tags