Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शूटिंग के दौरान घायल हुईं प्राची देसाई, गुस्से में किया था ये काम…

शूटिंग के दौरान घायल हुईं प्राची देसाई, गुस्से में किया था ये काम…

छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत कर बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली प्राची देसाई इनदिनो अगली फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. इस बीच प्राची देसाई के फैन्स के लिए एक बूरी खबर है.

Prachi Desai, Prachi Desai injured, Kosha, Prachi Desai Kosha, actress injured, rock on,  prachi,  television actress, film shooting, Prachi Desai Photos, Prachi Desai Movies, Bollywood News, Entertainment News in Hindi, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2017 06:21:55 IST
मुंबई : छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत कर बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली प्राची देसाई इनदिनो अगली फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. इस बीच प्राची देसाई के फैन्स के लिए एक बूरी खबर है. 
 
दरअसल, प्राची देसाई शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं. प्राची देसाई इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कोसा’ की शूटिंग कर रही हैं. शूटिंग के दैरान उन्होंने अपने हाथ पर खुद चोट मार ली है.
 
खबर के अनुसार प्राची को फिल्म के एक सीन में खुद को गुस्से में दिखाते हुए लकड़ी के तख्ते पर पंच मारना था. पहले तो प्राची ने हैंड रैप पहन कर तख्ते पर पंच मारा. लेकिन इसमें उनकों मजा नहीं आया.
 
इसके बाद उन्होंने बिना हैंड रैप पहने तख्ते पर मंच मार दिया और जब डायरेक्टर ने कट बोला तो पता चला कि प्राची के हाथ में से खून बह रहा था. प्राची की मानें तो उन्होंने सीन को रियल लुक देने के लिए ऐसा किया. 

Tags