Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 48 नहीं बल्कि सिर्फ 8 मामूली कट के बाद रिलीज होगी नवाजुद्दीन की ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’

48 नहीं बल्कि सिर्फ 8 मामूली कट के बाद रिलीज होगी नवाजुद्दीन की ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’

नवाजुद्दीन सिद्की की फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. सेंसर बोर्ड ने 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के 48 सीन्स पर कैंची चली दी थी, लेकिन अब नवाज की फिल्म रिलीज होने की मंजूरी मिल गई है.

Nawazuddin Siddiqui, Babumoshai Bandookbaaz, FCAT, Censor Board, Babumoshai Bandookbaaz Release date, Pahlaj Nihalani, CBFC chairman, Central Board of Film Certification, Nawazuddin Siddiqui Movie, Babumoshai Bandookbaaz movie, hot scenes, Bidita Bag, Kushan Nandy, Babumoshai Bandookbaaz scenes, Bollywood News
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2017 07:34:57 IST
मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्की की फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. सेंसर बोर्ड ने ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ के 48 सीन्स पर कैंची चली दी थी, लेकिन अब नवाज की फिल्म रिलीज होने की मंजूरी मिल गई है.
 
जी हां फिल्म प्रमाणन अपीली अधिकरण एफसीएटी ने ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ की रिलीज को मंजूरी दे दी है. खबर के अनुसार अपने बोल्ड सीन को लेकर काफी चर्चा में वाली नवाजुद्दीन की ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ को FCAT ने मामूली आठ कट के बाद रिलीज की मंजूरी दे दी है.
 
 

नवाजुद्दीन सद्दीकी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने FCAT को धन्यवाद किया है. नवाज ने लिखा है कि  FCAT ने ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ को मामूली कट के बाद मंजूरी दे दी है. उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि अब यह फिल्म अपने ऑरिजनल फ्लेवर के साथ 25 अगस्त को रिलीज होगी.

Tags