Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • B’day Special: छोटे नवाब सैफ अली खान की ये फिल्में बार-बार देखना चाहंगे आप…

B’day Special: छोटे नवाब सैफ अली खान की ये फिल्में बार-बार देखना चाहंगे आप…

मुंबई. पटौदी नवाब सैफ अली खान आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. सैफ ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘परंपरा’ से की. सैफ को कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है जिसमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 6 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड शामिल है. उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा चुका है. […]

Birthday Special, Saif Ali Khan, Saif Ali Khan Birthday, Saif Ali KhanSongs, Saif Ali Khan Photos, Saif Ali Khan Personal Life, Saif Ali Khan wife, Saif Ali Khan son, entertainment news, India News, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2017 07:58:00 IST
मुंबई. पटौदी नवाब सैफ अली खान आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. सैफ ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘परंपरा’ से की. सैफ को कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है जिसमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 6 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड शामिल है. उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा चुका है.
 
सैफ ने अपने करियर में कई फिल्में की जैसे ‘कल हो न हो’, ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘हम-तुम’, ‘रेस’, ‘बुलेट राजा’, ‘रंगून’, ‘एजेंट विनोद’, ‘फैंटम’, ‘लव आज कल’. लेकिन आज हम आपको सैफ के जन्मदिन पर उनके करियर की बेस्ट फिल्म से रूबरू करवाने जा रहे हैं.
1. हम तुम
2004 में आई फिल्म ‘हम तुम’ से सैफ को बॉलीवुड में नई पहचान मिली. इस फिल्म को लोगों ने खूब सराहा. इस फिल्म में रानी मुखर्जी लीड एक्ट्रेस थीं. फिल्म में सैफ की एक्टिंग को इतना पसंद किया गया था कि सैफ को बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया था.
 
 
2. परिणीता मूवी
शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित फिल्म परिणीता एक शादीशुदा लड़की की कहानी थी. जिसे प्रदीप सरकार ने निर्देशन में बनी थीं. इस फिल्म में सैफ और विद्या की एक्टिंग की खूब प्रशंसा की गई थी. इस फिल्म ने 5 फिल्म फेयर अवॉर्ड जीते थें.
 
3. लव आज कल
सैफ अली खान ने 2009 में लव आज कल फिल्म को साइन किया. ये एक कॉमेडियन ड्रामा फिल्म थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 89 करोड़ रूपये कमा कर खूब छाई.
 
 
4. कॉकटेल
2012 में आई फिल्म कॉकटेल को नई पीढ़ी ने खूब पसंद किया. इस फिल्म में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, डायना पेंटी अहम रोल में थें. इस फिल्म में सैफ ने अपने करियर की सभी फिल्मों में सबसे अलग किरदार निभाया.
 
5. बुलेट राजा
किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कभी सैफ अली खान यूपी के गुंडे के रूप में नजर आएंगे. 2013 में आई फिल्म तिगमांशु धुलिया ने सैफ को एक गुंडे के नए अवतार में स्क्रिन पर उतारा, इस रोल ने लोगों के दिल को छू लिया.
 

Tags