Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 15 लाख लोगों की मौजूदगी में रंगा-रंग तरीके से गुरमीत राम रहीम ने मनाया अपना 50वां बर्थडे

15 लाख लोगों की मौजूदगी में रंगा-रंग तरीके से गुरमीत राम रहीम ने मनाया अपना 50वां बर्थडे

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इन्सां हर वक्त किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. मगर जब 15 अगस्त को उनका 50वां बर्थडे इतनी धूमधाम से मनाया गया तो धमाका तो होना ही था. बर्थडे के मौके पर 'एमएसजी नौ बार नौ भंडारा' का आयोजन किया गया. इस मौके पर रंगा-रंगा कार्यक्रम किया गया.

Gurmeet Ram Rahim Singh, Happy Birthday Rockstar MSG, Dera Sacha Sauda, MSG, Baba Ram Rahim, Baba Ram Rahim Birthday, India News, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2017 15:58:26 IST
सिरसा. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इन्सां हर वक्त किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. मगर जब 15 अगस्त को उनका 50वां बर्थडे इतनी धूमधाम से मनाया गया तो धमाका तो होना ही था. बर्थडे के मौके पर ‘एमएसजी नौ बार नौ भंडारा’ का आयोजन किया गया. इस मौके पर रंगा-रंगा कार्यक्रम किया गया. 
 
50वें गोल्डन जुबली बर्थ डे के अवसर पर आयोजित ‘एमएसजी नौ बार नौ भंडारा’ की दूसरी रात विभिन्न कलाओं के नाम रही. इस मौके पर कलाकारों ने अपने टैलेंट से भारत का दर्शन करा दिया. किसी ने शैडो आर्ट से वाहवाही लूटी, तो किसी ने बेहतरीन चित्र बनाकर सबको हैरान कर दिया. 
 
Inkhabar
 
हैरान करने वाली बात ये है कि इस गुरमीत राम रहीम का बर्थडे मनाने देश के साथ-साथ विदेशों से कुल 15 लाख लोग इकट्ठा हुए. इस मौके पर अनोखे तरीके से गुरमीत राम रहीम ने एंट्री ली. यहां कलाकारों ने हैरतअंगेज कारनामों से लोगों का दिल जीत लिया. विदेशों के जादूगर अपना जलवा बिखेरने यहां पहुंचे थे. 
 
Inkhabar
 
इस मौके पर देश-विदेश के कलाकार बुलाये गये थे. इंटरनेशनल कल्चरल फेस्टिवल के तर्ज पर मनाये गये इस कार्यक्रम में भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे. समारोह में विभिन्न जगह से आए कलाकारों ने देसी रोप स्टंट दिखाए. स्टंट इतने खतरनाक थे कि दर्शक भी हैरान रह गये.
 
खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में कला के माध्यम से नारी सशक्तिकरण व बेटी बचाओं का भावुक संदेश दिया गया. इस कार्यक्रम में इंडिया गॉट टेलेंट के हुनरबाज भी शामिल थे. यहां कई सिंगर्स गीत गाकर समा को बांध लिया. 
 
Inkhabar
 
गुरमीत राम रहीम का हरियाणा के सिरसा जिला में डेरा सच्चा सौदा आश्रम लगभग 68 सालों से चल रहा है. गुरमीत रहीम फिल्मों में भी काफी सक्रिय है. अब तक इनकी पांच फिल्में भी आ चुकी हैं. 
 

Tags