मुंबई: बॉलीवुड के बाजीराव और उनकी मस्तानी की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. जी हां हम बात कर रहे हैं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की. दोनों एक बार फिर से पद्मावती में काम करते नजर आएंगे. वहीं दोनों के बीच रियल लाइफ का रोमांस भी किसी से छुपा नहीं है.
इस बीच रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में दोनों इंटीमेट होते नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
वायरल हुई ये तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है और इस तस्वीर में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बड़े ही रोमांटिक अंदाज में Kiss करते हुए नजर आ रहे हैं.
हालांकि यह बात अभी साफ नहीं हो पाई है कि दोनों की ये तस्वीर कब की है, लेकिन रणवीर सिंह इस तस्वीर में मूंछे में नजर आ रहे हैं. बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में रणवीर सिंह इसी लुक में नजर आने वाले हैं.