Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: ‘पटेल की पंजाबी शादी’ में परेश रावल और ऋषि कपूर की नोंक-झोंक देखकर आप भी हो जाएंगे लोट-पोट

Video: ‘पटेल की पंजाबी शादी’ में परेश रावल और ऋषि कपूर की नोंक-झोंक देखकर आप भी हो जाएंगे लोट-पोट

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल और ऋषि कपूर की जोड़ी जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. परेश रावल और ऋषि कपूर कि फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है.

Paresh Rawal, Rishi Kapoor, Patel Ki Punjabi Shaadi, Patel Ki Punjabi Shaadi Teaser, Paresh Rawal and Rishi Kapoor, Enterainment News, Bollywood News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: August 18, 2017 09:07:19 IST
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल और ऋषि कपूर की जोड़ी जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. परेश रावल और ऋषि कपूर कि फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है.
 
‘पटेल की पंजाबी शादी’ एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें परेश रावल गुजराती और ऋषि कपूर पंजाबी किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के टीजर में एक्‍टर वीर दास की आवाज सुनाई दे रही है. 
 
फिल्म के टीजर में वीर दास यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि परेश रावल उनके ससुर हैं गुजरात के नूर टॉटली अनकूल और  ऋषि कपूर उनके पिता हैं…पंजाब दी शान बोतल में है इनकी जान
 
वीर दास आगे यह भी कह रहे हैं कि सोचिए ये जब ये दोनों साथ आएंगे तो मेरी शादी का हो गया कल्याण… इसके बाद  ऋषि कपूर और परेश रावल आपस में नोक झोक करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
 

बता दें कि इस फिल्म में इस फिल्‍म में वीर दास एक्ट्रेस पायल घोष के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. उनकी फिल्‍म  ‘पटेल की पंजाबी शादी’ 15 सितंबर को रिलीज हो रही है. 

Tags