Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ट्विंकल खन्ना ने खींची खुले में शौच कर रहे शख्स की Photo, कहा- ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा-2’ का पहला सीन है

ट्विंकल खन्ना ने खींची खुले में शौच कर रहे शख्स की Photo, कहा- ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा-2’ का पहला सीन है

अक्षय कुमार की पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस आएदिन सुर्खियों में छाई रहती हैं. अपने बेबाक अंदाज के साथ ट्विंकल आज एक ट्वीट कर अचानक फिर से चर्चा में आ गई हैं.

Twinkle khanna, toilet ek prem katha, twinkle khanna twitter, Open Defecation, toilet ek prem katha part 2, toilet ek prem katha sequel, akshay kumar, mrs funnybones
inkhbar News
  • Last Updated: August 19, 2017 07:45:59 IST
मुंबई: अक्षय कुमार की पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस आएदिन सुर्खियों में छाई रहती हैं. अपने बेबाक अंदाज के साथ ट्विंकल आज एक ट्वीट कर अचानक फिर से चर्चा में आ गई हैं.
 
अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा हाल ही में रिलीज हुई थी जो अभी भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इस बीच ट्विंकल खन्ना ने टॉयलेट एक प्रेम कथा पार्ट 2 का पहला सीन ढूंढ़ निकाला है.
 
 
दरअसल, ट्विंकल खन्ना ने अपने ट्विटर पेज पर एक सेल्फी पोस्ट की है, इस तस्वीर में एक शख्स खुले में शौच करते हुए दिख रहा है. इतना ही नहीं ट्विंकल तस्वीर में दूर खड़ी उस शख्स की तरह इशारा करती हुई दिख रही हैं. 
 
 
इसके अलावा ट्विंकल खन्ना ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि गुड मॉर्निंग और मुझे लगता है कि टॉयलेट एक प्रेम कथा पार्ट 2 का पहला सीन मिल गया है… तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि ट्विंकल ने यह फोटो मॉर्निंग बॉक के दौरान बीच पर खींची है. 

Tags