Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म जेंटलमैन के गाना सुनकर आप भी कहेंगे- ‘लागी न छूटे’

फिल्म जेंटलमैन के गाना सुनकर आप भी कहेंगे- ‘लागी न छूटे’

बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म ‘अ जेंटलमैन' इन दिनों काफी सुर्खियों में है. अब इस फिल्म का नया गाना रिलीज हो गया है. गाना 'लागी न छूटे' एक रोमेंटिक सॉन्ग है जो फैन्स को खूब पसंद आने वाला है.

sidharth malhotra, Laagi Na Chhute,Jacqueline Fernandez, a gentleman, A Gentleman trailer, Sidharth Malhotra‬ movie, A Gentleman movie, Bollywood News, Bollywood, Entertanment News in hindi, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2017 07:29:14 IST
मुंबई. बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है. अब इस फिल्म का नया गाना रिलीज हो गया है. गाना ‘लागी न छूटे’ एक रोमेंटिक सॉन्ग है जो फैन्स को खूब पसंद आने वाला है.
 
‘लागी न छूटे’ गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फुल रोमांस करते दिख रहे हैं. फिल्म के इस गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन दोनों की केमस्ट्री देख सकते हैं.
 
बता दें कि ‘लागी न छूटे’ गाने को सिंगर अरजीत और श्रेया घोषाल ने गाया है. जबकि गाने के बोल सुंदर और सुशील ने दिए हैं. इससे पहले फिल्म का डिस्को डिस्को गाना रिलीज किया गया था. 

 
आपको बता दें कि ‘अ जेंटलमैन’ जैकलीन और सिद्धार्थ की साथ में पहली फिल्म है. शुरुआत में इसे ऋतिक रोशन की फिल्म ‘बैंग-बैंग’ का सीक्वल बताया जा रहा था लेकिन कुछ समय के बाद इसके मेकर्स ने मीडिया में आकर यह साफ किया कि यह ‘बैंग-बैंग’ का सीक्वल नहीं है.

Tags