Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • देखिए, आपके चहेते सुपरस्टार पहले कैसे थे और अब कैसे लगने लगे हैं?

देखिए, आपके चहेते सुपरस्टार पहले कैसे थे और अब कैसे लगने लगे हैं?

मुंबई. बॉलीवुड स्टार्स के फैन्स की कमी नहीं हैं. सिंगर हो, एक्ट्रेसेस हो, या एक्टर, सभी के फैन्स न केवल इनकी फिल्में देखते हैं बल्कि इनको हूबहू कॉपी करने की कोशिश भी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते है बॉलीवुड में ऐसे कुछ सेलेब्स हैं जिन्होंने वेट बढ़ा लिया है और ऐसे सितारें भी हैं […]

top 10 Bollywood Stars is now showing due to obesity
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2017 09:19:13 IST
मुंबई. बॉलीवुड स्टार्स के फैन्स की कमी नहीं हैं. सिंगर हो, एक्ट्रेसेस हो, या एक्टर, सभी के फैन्स न केवल इनकी फिल्में देखते हैं बल्कि इनको हूबहू कॉपी करने की कोशिश भी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते है बॉलीवुड में ऐसे कुछ सेलेब्स हैं जिन्होंने वेट बढ़ा लिया है और ऐसे सितारें भी हैं जिन्होंने अपना वेट इतना कम कर लिया है कि आप देख के चौंक जाएंगे.
 
1.अदनान सामी 
 
Inkhabar
 
फेमस सिंगर अदनान सामी के बारे में कौन नहीं जानता होगा. अदनान सामी के गाने तो आपने जरूर सुने होंगे लेकिन आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि वो पहले काफी मोटे हुआ करते थे.
 
2. भूमि पेडनेकर
 
Inkhabar
 
भूमि पेडनेकर एक उभरती हुई बॉलीवुड कलाकार है. जिन्होंने एक्टिंग में करियर की शुरूआत से पहले यश राज बैनर तले सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया था. उनकी पहली फिल्म दम लगा के हईशा थी.
 
3. शिल्पा शेट्टी 
 
Inkhabar
 
शिल्पा शेट्टी जिन्हें फिटनेस के लिए जाना जाता है लेकिन शायद ही कोई जानता होगा कि पहले शिल्पा शेट्टी काफी मोटी थीं.
 
4. अर्जुन कपूर 
 
Inkhabar
 
अर्जुन कपूर ने एक्टिंग से पहले सहायक निर्देशक की भूमिका निभाई थी. फिल्‍मों में आने से पहले उनका वजन काफी ज्‍यादा था लेकिन वजन को कम करने में सलमान खान ने उनकी काफी मदद की. अर्जुन सलमान को अपना आइडल मानते हैं और उनसे काफी ज्‍यादा प्रभावित भी हैं.
 
5. रानी मुखर्जी 
 
Inkhabar
 
रानी मुखर्जी जिन्हें एक्टिंग की प्रतिभा के लिए जाना जाता हैं. नेशनल पुरस्कार विजेता रानी पहले जरूर स्लिम थीं लेकिन शादी के बाद उन्होंने काफी वेट गेन कर लिया हैं.
 
6.जरीन खान
 
Inkhabar
 
जरीन ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में वीर फ़िल्म से की. इसके बाद वो फिल्म हेट स्टोरी 3 में नजर आई. लेकिन फिल्म वीर करने से पहले जरीन का वजन काफी था. जरीन ने अपना वेट वीर फिल्म के लिए कम किया था.
 
7. आलिया भट्ट
 
Inkhabar
 
आपको यकीन नहीं होगा लेकिन आलिया भट्ट भी पहले काफी मोटी थी. स्टुडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरूआत करने से पहले आलिया भट्ट का वजन ज्यादा था. 
 
8. सोनाक्षी सिन्हा
 
Inkhabar
 
सलमान के साथ ब्लॉकबास्टर फिल्म दंबंग से अपने करियर की शुरूआत की थी. उस दौरान सोनाक्षी काफी मोटी थीं जिन्होंने सलमान खान के कहने पर अपना वजन कम किया था.
 
9. फरद्दीन खान
 
Inkhabar
नो एंट्री जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर फरद्दीन खान पहले बेशक हॉट और फिट दिखतें हो लेकिन आजकल वो पहले जैसे नहीं दिखते हैं. फरद्दीन खान ने पहले के तुलना में काफी वेट गेन कर लिया है.
 
10. परिणीति चोपड़ाInkhabar
 
अपना करियर इंवेस्‍टमेंट बैंकिग में बनाने की चाह रखने वाली परिणीति को पता भी नहीं था कि वो कभी मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में आ जाएंगी. परिणिति भी फिल्मी में आने से पहले काफी मोटी थीं. कई बार मीडिया में उनकी पहले की तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं.

Tags