Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: संजय दत्त की ‘भूमि’ में जब सिद्धांत ने अदिति राव हैदरी को कहा – ‘लग जा गले’

Video: संजय दत्त की ‘भूमि’ में जब सिद्धांत ने अदिति राव हैदरी को कहा – ‘लग जा गले’

संजय दत्त की कमबैक मूवी भूमि जल्द ही रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म से सनी लियोनी का आइटम सॉन्ग ट्रिप्पी ट्रिप्पी रिलीज किया गया था. सनी लियोनी का यह गाना अभी तक तहलका मचा रहा है, इस बीच 'भूमि' का एक ओर नया गाना रिलीज कर दिया गया है.

Lag Ja Gale, Lag Ja Gale Song, Bhoomi song Lag Ja Gale, Aditi Rao Hydari, Rahat Fateh Ali Khan song, Taj Mahal in Agra,  Sanjay Dutt, Bhoomi song, Bhoomi move, Bhoomi release date, Sidhant Gupta, Sachin-Jigar, Entertainment news
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2017 09:53:36 IST
मुंबई: संजय दत्त की कमबैक मूवी भूमि जल्द ही रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म से सनी लियोनी का आइटम सॉन्ग ट्रिप्पी ट्रिप्पी रिलीज किया गया था. सनी लियोनी का यह गाना अभी तक तहलका मचा रहा है, इस बीच ‘भूमि’ का एक ओर नया गाना रिलीज कर दिया गया है.
 
जी हां संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का नया गाना ‘लग जा गले’ रिलीज हो चुका है. भूमि का यह गाना ‘लग जा गले’ में अदिति राव हैदरी और सिद्धांत गुप्ता पर फिल्माया गया है. इस गाने में अदिति और सिद्धांत के बीच की लव कैमिस्ट्री को दिखाया गया है.
 
 
‘लग जा गले’ गाने को राहत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी है. इस साथ ही गाने के बोल भी काफी प्यारे हैं. फिल्म के इस गाने ‘लग जा गले’ में संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं 
 

बता दें कि संजय दत्त की इस फिल्म भूमि में शरद केलकर लीड नेगेटिव रोल की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं ओमंग कुमार के डॉयरेक्शन में बनी फिल्म भूमि में संजय दत्त एक पिता के रोल में निभा रहे हैं. वहीं अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी बेटी के रोल में दिखने वाली हैं.

Tags