Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘होशियार रहना नगर के लोगों, चोर आवेगा’… क्योंकि जुबान के लिए जान देने निकल पड़े हैं Baadshaho

‘होशियार रहना नगर के लोगों, चोर आवेगा’… क्योंकि जुबान के लिए जान देने निकल पड़े हैं Baadshaho

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म 'बादशाहों' ने रिलीज से पहले ही धूम मचा रखा है. हाल ही मैं फिल्म का तीसरा गाना 'सोचा है' रिलीज हुआ था. इस गानें में इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता की लव कैमिस्ट्री दिखाई गई है. अब बादशाहो का चौथा गाना 'होशियार रहना' भी रिलीज कर दिया गया है.

Hoshiyar Rehna Video Song, Hoshiyar Rehna, Hoshiyar Rehna Song, Baadshaho, Baadshaho song, baadshaho news, Esha Gupta, emraan hashmi, Ajay Devgn Entertainment News, hindi news,  Bollywood News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: August 24, 2017 07:47:51 IST
मुंबई: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म ‘बादशाहों’ ने रिलीज से पहले ही धूम मचा रखा है. हाल ही मैं फिल्म का तीसरा गाना ‘सोचा है’ रिलीज हुआ था. इस गानें में इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता की लव कैमिस्ट्री दिखाई गई है. अब बादशाहो का चौथा गाना ‘होशियार रहना’ भी रिलीज कर दिया गया है. 
 
बादशाहो के ‘होशियार रहना’ गाने को अजय देवगन ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. बादशाहो के इस गाने को अजय देवगन ने शेयर करते हुए लिखा है- आवत-जात नजर नहीं आवे, भीतर घूम घूमावेगा. ‘होशियार रहना’ रे नजर में चोर आवेगा.
 
 
बादशाहो का होशियार रहना सॉन्ग का म्यूजिक एकदम ट्रेडिशनल Folk है. इसके अलावा गाने के लिरिक्स भी ट्रेडिशनल है. गाने को मुख्य रूप से अजय देवगन और इमरान हाशमी पर फिल्माया गया है.
 
होशियार रहना गाने में अजय और इमरान के अलावा बाकी के स्टार्स यानि ईशा गुप्ता, विद्धुत जामवाल , इलियाना भी नजर आ रही हैं. इस गाने में दिखाया गया है कि किस तरह से अजय देवगन और इमरान हाशमी सोना चुराने की तैयारी कर रहे हैं. 
 

हीं फिल्म की बात करें तो ‘बादशाहो’ में एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे मिलन लूथरिया ने डायरेक्ट किया है. इमरान हाशमी, अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता और विद्धुत जामवाल लीड रोल में हैं.

Tags