Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • तो इस तारीख को रिलीज हो रही है जरीन खान और गौतम रोडे की ‘अक्सर 2’

तो इस तारीख को रिलीज हो रही है जरीन खान और गौतम रोडे की ‘अक्सर 2’

बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी की फिल्म 'अक्सर' की हॉट सीन एंड सुपरहिट गाने तो आपको याद ही होंगे. एक बार फिर से इस फिल्म का सिक्वल अक्सर 2 आपके सामने जल्द आने वाला है.

Gautam Rode, zareen khan, Aksar 2, trailer, anant mahadevan‬, aksar remake, ‪emraan hashmi‬‬, aksar, Jhalak Dikhla Jaa, soniye, udita goswami, Bollywood, Bollywood News In Hindi, Bollywood News, entertainment news, Mumbai News, aksar 2 relased date
inkhbar News
  • Last Updated: August 24, 2017 12:10:54 IST
मुंबई: बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी की फिल्म ‘अक्सर’ की हॉट सीन एंड सुपरहिट गाने तो आपको याद ही होंगे. एक बार फिर से इस फिल्म का सिक्वल अक्सर 2 आपके सामने जल्द आने वाला है. अक्सर 2 में इमरान हाशमी की जगह सीरियल ‘सरस्वती चंद्र’ में काम कर चुके गौतम रोडे नजर आने वाले हैं. खास बात तो यह है कि फिल्म में गौतम के बॉलीवुड का हॉट एक्ट्रेस जरीन खान  के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. आज इस फिल्म का रिलीज डेट रिवील किया गया है.
 
बता दें कि कुछ दिन पहले गौतम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म अक्सर 2 का एक मोशन पोस्टर भी रिलीज किया था. मात्र 24 सेकेंड के इस वीडियों में जरीन खान बोल्ड अंदाज में नजर आ रही थी. तो वहीं गौतम काफी सीरियस लुक में दिख रहे थे. फिल्म के इस पोस्टर को देखकर पता चलता है कि फिल्म थ्रीलर से भरपूर होगा. बता दें कि 2006 में आई फिल्म अक्सर में इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी की बोल्ड अदाओं को खूब पसंद किया गया था. अब इस फिल्म का सीक्वल ‘अक्सर 2’ जल्द ही आने वाला है. लेकिन इस बार फिल्म में इमरान हाशमी नहीं नजर आएं

Tags