Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘महाकाली’ एक्टर्स के बाद अब इस मशहूर TV एक्ट्रेस की कार दुर्घटना में मौत

‘महाकाली’ एक्टर्स के बाद अब इस मशहूर TV एक्ट्रेस की कार दुर्घटना में मौत

फिल्मी जगत में एक के बाद एक हुए हादसों ने सबको हिला कर रख दिया है. हाल ही में टीवी शो 'महाकाली' के एक्टर गगन कंग और अरिजीत लवानिया की कार एक्सीडेंट में हुई मौत से लोग अभी उबरे नहीं थे कि अब एक ओर एक्ट्रेस की मौत की खबर आ रही है.

Gagan Kang, Arijit Lavania, Gagan Kang-Arijit Lavania Death, Kannada Tv Actress Rachana and Co-star Jeevan Died, Kannada Tv Actress Rachana, car accident, mahakali, Entartainment News, Bollywood News
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2017 05:36:32 IST
नई दिल्ली: फिल्मी जगत में एक के बाद एक हुए हादसों ने सबको हिला कर रख दिया है. हाल ही में टीवी शो ‘महाकाली’ के एक्टर गगन कंग और अरिजीत लवानिया की कार एक्सीडेंट में हुई मौत से लोग अभी उबरे नहीं थे कि अब एक ओर एक्ट्रेस की मौत की खबर आ रही है. 
 
खबर के अनुसार मशहूर कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस रचना और उनके सह-कलाकार जीवन की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार रचना और जीवन अपनी टाटा सफारी से कुक्के सुब्रमण्यम मंदिर जा रहे थे. इस दौरान दोनों के साथ 5 अन्य साथी भी मौजूद थे.
 
Inkhabar
 
 
यहां मंदिर पहुंचकर ये लोग अपने एक साथी का जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले थे. लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी एक ट्रेक्टर ले जा टकरा गई. इस दौरान जीवन गाड़ी को चला रहे थे. इस हादसे में जीवन और रचना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य पांचों को चोट आई है. यह हादसा मगाड़ी तालुक के पास हुआ. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. 

Tags