Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • नन्हें तैमूर का नवाबी लुक, पठानी सूट में तस्वीर हुई वायरल

नन्हें तैमूर का नवाबी लुक, पठानी सूट में तस्वीर हुई वायरल

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान की छोटे नवाब तैमूर अली खान अभी से किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है. नवाब तैमूर अभी से ही सुर्खियों में छाए रहते है. हाल ही में तैमूर के एक फैन क्लब ने उनकी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में तैमूर नन्हें पटौदी की लुक में नजर आ रहे हैं.

taimur ali khan, taimur fan club, taimurfc, kareena kapoor khan, taimur, Taimur Bollywood debut, Bollywood debut, Taimur pics, veere di wedding, celebrity kid, Bollywood News, entertainment news
inkhbar News
  • Last Updated: August 28, 2017 02:52:25 IST
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान की छोटे नवाब तैमूर अली खान अभी से किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है. नवाब तैमूर अभी से ही सुर्खियों में छाए रहते है. हाल ही में तैमूर के एक फैन क्लब ने उनकी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में तैमूर नन्हें पटौदी की लुक में नजर आ रहे हैं. इस बार छोटे खान अपनी मां करीना के साथ नहीं बल्कि अकेले ही फोटो में नजर आ रहे हैं. नन्हें पटौदी तैमूर इस तस्वीर में काले कुर्ते और सफेद पजामें में दिख रहे हैं. नवाबी लुक में तैमूर काफी क्यूट और रॉयल नजर आ रहे हैं. तैमूर का यह नवाबी अंदाज फैंस को खूब भा रहा है. बता दें ये तस्वीर तैमूर के फैन क्लब ‘taimurfc’ ने शेयर की है. इस फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर तैमूर के बाकी फैन के लिए शेयर की है. बेशक छोटे नवाब उम्र में छोटे क्यों न हो लेकिन तैमूर को लोग खूब पसंद करते है. लोग इनकी हर हरकत पर नज़र रखते हैं. ये जहां भी जाते है लाइमलाइट का हिस्सा बन जाते हैं.

Tags